उथप्पा,रसेल और राणा ने पंजाब के छुड़ाए छक्के, KKR ने 28 रनों से दर्ज की जीत

0 9

स्पुोर्ट्स डेस्क — कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडेन गार्ड्न्स स्टेडियम में बुधवार शाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच खेले गए मुकाबले में केकेआर ने शानदार जीत दर्ज की। 

केकेआर ने नीतीश राणा (63), रोबिन उथप्पा (नाबाद 67) और आंद्रे रसेल (48) के जबरदस्त छक्कों से कोलकाता नाईट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को आसानी से 28 रन से शिकस्त दे दी। वहीं 17 गेंदों पर विस्फोटक पारी खेलने का रसेल को  ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

कोलकाता ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद पंजाब को 4 विकेट पर 190 रन रोककर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की जबकि पंजाब को पहली हार का सामना करना पड़ा।बता दें कि कोलकाता ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।

Related News
1 of 257

रोबिन उथप्पा,आंद्रे रसेल और नीतीश राणा ने जमकर बल्लेबाजी कर पंजाब के छक्के छुड़ा दिए। पहले मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके नीतीश राणा ने स्थानीय फैंस का जमकर मनोरंजन किया। नीतीश ने 34 गेंदों पर 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली जिसमें 7 छक्के और 2 चौके शामिल रहे।वहीं पिछले मैच में धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले इस खिलाड़ी का बल्ला एक बार फिर फिर गरजा। इस बार रसेल ने 17 गेंदों पर 48 रनों की धुआंधार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने कुल 5 छक्के और तीन चौके जड़े। 

इससे पहले उथप्पा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर नाबाद 67 रनों की पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के और 6 चौके निकले। इसी के साथ वे आपीएल में सबसे ज्यादा रन बनने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए है।

 लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को सबसे ज्यादा उम्मीदें क्रिस गेल से थीं लेकिन वह 13 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हो गए।इससे पहले लोकेश राहुल एक बार फिर निराश किया मात्र एक रन ही बना सके।पिछले मैच के हीरो रहे सरफराज खान 13 रन बनाकर आउट हुए।

हालांकि मयंक अग्रवाल ने 34 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाए लेकिन लक्ष्य बहुत बड़ा होने के दबाव में वह अपना विकेट गंवा बैठे।मयंक ने डेविड मिलर 40 गेंदों पर नाबाद 59 रन के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की।जबकि मनदीप ने 15 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए लेकिन पंजाब को जीत नहीं दिला सके।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...