उज्ज्वला योजना के फार्म निरस्त करने पर दबंगों ने गैस एजेंसी मालिक को मारी गोली

0 16

जालौन–सिरसाकलार इलाके में तीन दबंगों के उज्ज्वला योजना के तहत फार्म निरस्त क्या हुये उन्होंने गैस एजेंसी संचालक को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर वहाँ अफरातफरी मच गई। 

घटना सिरसाकलार थाना कस्बा स्थित की द्विवेदी भारत गैस एजेंसी की है। जहां पर उज्ज्वला गैस योजना के तहत कनेक्शन के फार्म जमा किये जा रहे थे और पात्र लोगों को कनेक्शन वितरित किये जा रहे थे। रविवार की दोपहर के समय जब मऊ खुर्द के रहने वाले एजेंसी मालिक पुष्पेन्द्र द्विवेदी कागजों का सत्यापन कर रहे थे उसी दौरान सिरसा कलार थाने के ग्राम बिचौली के रहने वाले राहुल, भूरे अपने तीन साथियों के साथ आ गये और जबरन उज्ज्वला योजना के कनेक्शन देने की मांग करने लगे, जिस पर एजेंसी मालिक पुष्पेंद्र ने तीनों को समझाया कि वह पात्रता की श्रेणी में नहीं आते है और उनके फार्म निरस्त कर दिये गये। जिसको लेकर तीनों ने गैस एजेंसी मालिक से विवाद करना शुरू कर दिया।

Related News
1 of 779

विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें राहुल ने तमंचे से फायर कर दिया जिससे पुष्पेन्द्र के बायें कंधे में गोली लग गयी। गोली की आवाज सुनकर वहां पर अफरातफरी मच गई। जिसे देख एजेंसी पर काम करने वाले कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिन्हें देख तीनों दबंग अपनी बाइक छोड़कर मौके से भाग गये। जब कर्मचारियों ने एजेंसी मालिक को घायलवास्था में देखा तो तत्काल पुलिस व परिजनों को सूचना दी साथ ही घायलवास्था में उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सकों ने हालात देखते हुये उसका इलाज शुरू कर दिया। लेकिन हालात नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।

घायल के दादा कैलाश नारायण ने बताया कि तीनों युवकों के फार्म निरस्त हो गये थे और जबरन उज्ज्वला योजना में अपना नाम चढ़ाने की कह रहे थे जब उन्हें मना किया तो उन्होंने ली मार दी। वही इस मामले में पुलिस ने जालौन के एसपी डाक्टर अरविंद चतुर्वेदी का कहना है कि गोली मारने वालों के बारे पता किया जा रहा है जब पुलिस गई तो एजेंसी बंद थी साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि आज कौन कौन गैस लेने आया था। इसकी जांच की जा रही है लेकिन अभी तक घायल की तरफ से किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गयी है।

(रिपोर्ट – अनुज कौशिक, जालौन )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...