वो 5 स्टार्स जिन्होने निगेटिव किरदार ठुकराकर कि करियर की सबसे बड़ी गलती…

0 23

मनोरंजन डेस्क– किसी फिल्म के लिए उसका लीड स्टार्स और विलेन मुख्य किरदार है। इनके बिना फिल्म का कोई महत्व नहीं रह जाता है। हम जब भी निगेटिव किरदार की बात करते है तो हमारे जहन में सबसे पहले अमरिश पुरी का चेहरा सामने आता है।

Related News
1 of 278

क्योंकि ये ही अकेले ऐसे एक्टर रहे हैं जिन्होंने विलेन बनने में महारत हासिल की हुई थी। बता दें कि इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे विलेन के किरदार रहे हैं जिन्हें पहले किसी और एक्टर्स को ऑफर किए गए थे लेकिन उन्होंने किसी कारणवश ठुकरा दिया। तो आइए जानते हैं इन ठुकराए हुए पांच ऑफर के बारे में…

सबसे पहले बात करेंगे सुपह हिट फिल्म ‘बाहुबली’ के दोनों पार्ट की। बता दें कि इस फिल्म से पहले बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स को फिल्म में रोल ऑफर किए गए थे। इनमें एक बड़ा रोल था भल्लाल देव का। फिल्म में भल्लाल देव एक निगेटिव किरदार था जो पहले जॉन अब्राह्म को ऑफर हुआ था। लेकिन जॉन ने जल्दबाजी में मना कर दिया।

फिल्म ‘डर’ का तो हर कोई दिवाना है। फिल्म साल 1993 में आई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में सनी देओल, जूही चावला और शाहरुख खान मुख्य किरदार में थे। इस फिल्म में शाहरुख फिल्म में राहुल मेहरा के निगेटिव किरदार में थे जो इससे पहले आमिर खान को ऑफर हुआ था। बता दें ये वही फिल्म है जिसका डायलॉग ‘किकिकिकिरण..’  लोगों की जुबान पर आज भी रटा हुआ है।

Aamir khan

बॉलीवुड में शक्ति कपूर को तो हर कोई जानता होगा। इन्होने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर निगेटिव किरदार ही किए हैं जो एक से एक हिट साबित हुए हैं। इनमे से एक फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ में ‘क्राइम मास्टर गोगो’ उनका सबसे फेमस निगेटिव किरदार है। इस किरदार के लिए पहले एक्टर टीनू आनंद को चुना गया था।

shakti kapoor

 

बॉलीवुड फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ जिसको लोग आज भी देखना पंसद करते है। और इस फिल्म का हर एक किरदार लोगों को आज भी अच्छे से याद है। लेकिन इस फिल्म का सबसे खतरनाक और कभी ना भुला पाने वाला ‘मोगैंबो’ का रोल सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो चुका है। इस रोल को महान विलेन अमरीश पुरी ने निभाया था। बता दें कि यह रोल पहले अनुपम खेर को दिया गया था और उन्होंने फिल्म के कुछ सीन्स भी किए थे। लेकिन अनुपम के पास कई और फिल्मे होने की वजह से फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ को कम समय देने लगे और फिर एक्टर अनिल कपूर ने फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर को अमरीश पूरी का नाम सुझाया।

Anupam Kher

आखिर में बात करेंगे सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्म ‘शोले’ की। फिल्म ‘शोले’ में एक-एक किरदार आज भी लोगों को याद है उसमें जय-वीरू की जोड़ी से लेकर कालिया, सांभा, ठाकुर और यहां तक कि फिल्म में नौकर का रोल रामलाल भी शामिल है। लेकिन फिल्म का सबसे बड़ा किरदार है ‘गब्बर’। गब्बर का नाम लेते ही आंखों के सामने एक्टर अमजद खान का चेहरा आ जाता है। लेकिन अमजद खान से पहले इस रोल को एक्टर डैनी डेन्जोंगपा को यह रोल ऑफर हुआ था। लेकिन समय ना दे पाने की वजह से निर्देशक रमेश सिप्पी ने अमजद खान को चुन लिया। 

Deny

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...