तेजस्वी यादव के काफिले में घुसा अनियंत्रित ट्रक, तीन सुरक्षाकर्मी घायल…बाल-बाल बचे RJD नेता

114

Tejashwi Yadav Accident: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव मधेपुरा से पटना लौट रहे थे इस दौरान अचानक उनके काफिले में एक बेकाबू ट्रक घुस गया और एस्कॉर्ट वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सुरक्षा घेरे में चल रहे तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि तेजस्वी बाल-बाल बच गए।

Tejashwi Yadav Accident: टोल प्लाजा के पास हुआ भीषण हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा वैशाली जिले में नेशनल हाईवे-22 पर गोरौल टोल प्लाजा के पास शनिवार को तड़के करीब डेढ़ बजे हुआ। हादसे के बारे में तेजस्वी यादव ने बताया कि उनका काफिला सड़क किनारे एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रुका था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक पीछे से एक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि तेजस्वी यादव वाहन से 5 फीट दूर थे और उन्हें कोई चोट नहीं आई।

Tejashwi Yadav ने हादसे को बताया चिंताजनक

तेजस्वी यादव ने इस घटना को ‘बेहद गंभीर और चिंताजनक’ बताते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘अगर गाड़ी थोड़ी और आगे बढ़ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।’ उन्होंने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था की तत्काल समीक्षा की जरूरत बताई। उनकी सुरक्षा टीम के तीन सदस्य घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में एक के सिर में चोट लगी है और वह चिकित्सकीय निगरानी में है, हालांकि सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Related News
1 of 100

Tejashwi Yadav Accident: पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया

उधर सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। ट्रक को गोरौल टोल प्लाजा पर रोका गया और चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की औपचारिक जांच शुरू कर दी है।

इस घटना पर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। राजद के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और उनकी सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने गहन जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। विपक्षी नेताओं ने इस घटना को चौंकाने वाला और राज्य के सुरक्षा तंत्र की विफलता बताया है।

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...