Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, कार पर गिरा पिछला हिस्सा

129

Rudraprayag Helicopter Emergency Landing: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शनिवार दोपहर अचानक एक हेलीकॉप्टर को सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर ने बरसू हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी और उड़ान भरते ही उसमें खराबी आ गई, जिसके कारण उसे फाटा और सिरसी के बीच बरसू में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर में 5 यात्री और पायलट सवार थे। फिलहाल सभी सुरक्षित है। पायलट को मामूली चोटें आई हैं।

Helicopter Emergency Landing: कार पर गिरा पिछला हिस्सा

मिली जानकारी के मुताबिक क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के इस हेलीकॉप्टर में शनिवार को टेक ऑफ के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। लेकिन पायलट ने समय रहते स्थिति को भांप लिया और पास ही सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग कर ली, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में पायलट को मामूली चोटें आईं और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा हाइवे पर खड़ी एक कार पर गिरा जिससे कार क्षतिग्रत हो गई।

Helicopter Emergency Landing: केदारनाथ यात्रा पर जा रहा था हेलीकॉप्टर

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने एक टीम मौके पर भेजी। इसके बाद टीम ने हेलीकॉप्टर को सड़क से हटवाया, जिससे यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर केदारनाथ यात्रा पर था और सभी यात्री तीर्थयात्री बताए जा रहे हैं। लैंडिंग के तुरंत बाद सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। हालांकि घटना का हेली शटल सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा है।

Related News
1 of 74

उत्तराखंड में इस साल चौथी दुर्घटना

गौरतलब है कि उत्तराखंड में इस बार जब से चारधाम यात्रा शुरू हुई है तब से यह चौथा हेलीकॉप्टर हादसा है। इससे पहले भी केदारनाथ हेलीपैड के पास हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी, जिसमें पायलट और एम्स के दो डॉक्टर बाल-बाल बच गए थे। प्रशासन ने घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं।



ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...