बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान; टी-20 में शिवम दुबे नया चेहरा

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर से तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की खेली जाएगी सीरीज,विराट कोहली को टी-20 से आराम, रोहित होगें कप्तान

0 46

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत-बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। भारतीय टीम में ऑलराउंडर शिवम दुबे को टी-20 में पहली बार मौका मिला, जबकि केरल के संजू सैमसन की चार साल बाद वापसी हुई। जबकि बीसीसीआई ने विराट कोहली को आराम देते हुए रोहित शर्मा को टी-20 टीम की कमान सौंपी है।

बता दें कि 3 नंबर से भारत अपनी घरेलू जमीन पर पहला टी-20 सीरिज का आगाज करेगी।पहला टी-20 दिल्ली में 3 नवंबर को, दूसरा टी-20 7 नवंबर को गुजरात के राजकोट और महाराष्ट्र के नागपुर में तीसरा टी-20 10 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद पहला टेस्ट इंदौर में 14 से 18 नवंबर के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट कोलकाता में 22 से 26 नवंबर के बीच होगा।

Related News
1 of 307

चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछला टेस्ट खेल चुके शहबाज नदीम को टीम से बाहर कर दिया। इनके अलावा चोट से जूझ रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया। वहीं मुंबई के लिए घरेलू मैच और इंडिया ए के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे को टीम में पहली बार जगह मिली है। कोहली ने कहा, ‘‘पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बहुत क्रिकेट खेली है। वे टीम की जरूरतों को अच्छी तरह से समझते हैं।’’

टी-20: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर।

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, शुभमन गिल।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...