स्वामी प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं पर फोड़ा उपचुनाव में हार का ठीकरा

0 23

बहराइच– योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को जन जन तक पहुचाने के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत जिले में आयोजित तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले में शामिल  होने आये जनपद के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के कारण गोरखपुर व फूलपुर उपचुनाव हारने की बात कही ।

Related News
1 of 588

उनका कहना था कि चुनाव के दौरान कार्यकर्ता कुछ उदासीन रहे व शहरी क्षेत्र के मतदाताओं ने भी मतदान में कम रुचि दिखायी । इन कमियों को आगे दूर करने के प्रयास किये जा रहे है । हालांकि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता की उपेक्षा करने वाले कौन लोग है । इसपर बोलने से गुरेज किया । इस अवसर पर मेले में आये हुये कार्यकर्ताओं व जनता को संबोधित करते हुये उन्होंने सरकार की और से किये गये कार्यों का बखान किया । 

मंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था को चाक-चैबन्द रखने के मद्देनज़र माफिया किस्म के संगठित व असंगठित अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है तथा महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा के लिए एण्टीरोमियो दल का गठन किया गया है। पूरे प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए 24 घण्टे के भीतर अपराधियों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। प्राथमिक स्तर से उच्च शिक्षा तक सुधार लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। स्कूली बच्चों को बेहतर ड्रेस, जूता, मोज़ा, स्वेटर इत्यादि का वितरण किया गया है ताकि शिक्षा के मन्दिर में सभी बच्च्चे एक समान दिखाई दें और उन्हें शिक्षा प्राप्त करने एक समान अवसर भी मिले। केन्द्र व राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अब गरीब की कुटिया में बिजली की रोशनी में गैस के चूल्हे पर खाना बनेगा। इसके लिए उज्ज्वला योजना तथा सौभाग्य योजना के माध्यम से निःशुल्क बिजली व गैस के कनेक्शन प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब वह दिन भी दूर नहीं जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना पूरा होगा और प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा सभी गरीबों के पास अपना पक्का मकान होगा।

(रिपोर्ट- अमरेंद्र पाठक, बहराइच )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...