Sasaram: सासाराम में नकल नहीं कराने पर 10वीं के छात्र की हत्या, मचा बवाल…

124

Sasaram Murder: बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में 10वीं की परीक्षा के दौरान जमकर बवाल हुआ। बताया जा रहा है कि परीक्षा में नकल नहीं करने देने पर गोलियां चलाई गईं। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई जबकि एक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

Sasaram Murder: छात्र की हत्या के बाद मचा बवाल

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया और जमकर बवाल काटा। दूसरी ओर, सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रोहतास एसपी रोशन कुमार के निर्देश पर पहुंचे डेहरी एसडीपीओ किरण कुमार कोटा ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया और हाईवे खुलवाया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।

परीक्षा में नकल नहीं कराने पर हुआ था बवाल

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा के दौरान छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। परीक्षा के बाद छात्र ऑटो से डेहरी स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान परीक्षार्थियों के दूसरे गुट ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से अमित कुमार और एक अन्य छात्र घायल हो गए। दोनों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई। अमित 10वीं कक्षा का छात्र था।

Related News
1 of 814

Sasaram Murder: जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, जिले के सासाराम के संत अन्ना विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्र में उत्तर पुस्तिका नहीं दिखाने को लेकर एक छात्र का दूसरे छात्र से विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें मारपीट होने लगी और बात फायरिंग तक पहुंच गई। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...