कलयुगी बेटे ने मां की सिर कुचलकर की हत्या, आंगन में दफनाया शव

0 16

जालौन–जनपद में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां कलयुगी बेटे ने अपनी मां की सिलबट्टा से कुचलकर हत्या कर दी साथ ही शव को अपने आंगन में ही दफना दिया। 

तीन दिन तक जब उस महिला के बारे में पता नहीं चला तो आस-पड़ोस के लोगों ने उसके पुत्र से पूंछा तो तो हत्यारोपी युवक ने अपनी माँ की खुद हत्या करने की बात कबूल की जिससे पूरे इलाके में सनसनी फ़ेल गई जिस पर ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और महिला के शव को आँगन खुदवाकर निकलवाया। वही बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

Related News
1 of 779

मामला कालपी कोतवाली के कुरहना का है। बताया गया कि इस गाँव का रहने वाला जयपाल अपनी माँ रामजानकी के साथ अकेला रहता था। किसी बात को लेकर जयपाल का विवाद राम जानकी से हो गया तो उसने अपनी माँ की सिलबट्टा से सिर कुचलकर हत्या कर दी साथ ही उसने उसने आँगन में गड्ढा खोदकर उसके शव को दफना दिया। इसका खुलासा उस समय हुआ जब आस-पड़ोस के लोगों ने जयपाल से उसकी माँ के बारे में पूंछा तो उसने गाँव वालों को बताया कि उसने अपनी माँ की हत्या कर दी और शव को आँगन में दफना दिया। इस बात पर ग्रामीणों को यकीन नहीं हुआ तो जयपाल ग्रामीणों को अंदर ले गया और उसने शव को जिस जगह दफनाया उस जगह को  खोदकर दिखाया। जब ग्रामीणों ने महिला का शव देखा तो सभी के होश उड गये। इस पर ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर फोरेंसिंक टीम के साथ पहुंची और उन्होने मामले की जांच शुरू की साथ ही शव को गड्ढा खोदकर बाहर निकाला।

म्रतक महिला के पड़ोस में रहने वाले ग्रामीण हरेन्द्र कुमार ने बताया कि तीन दिन से महिला का पता नहीं चला था इस पर उससे पूंछतांछ की तो उसने पूरी घटना बता दी। ग्रामीणों के अनुसार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है उसकी 7 बहिन है जिनकी शादी हो गई है।

वही जालौन के एसपी डाक्टर अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि जयपाल ने अपनी माँ की हत्या की और शव को बाहर निकाला गया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कारवाही की जा रही है। आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है जिसने खुद हत्या की है।

(रिपोर्ट – अनुज कौशिक , जालौन )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...