सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ अपील करेंगे शरद यादव !
न्यूज डेस्क — जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव और वरिष्ठ नेता अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है।वहीं दोनों नेता सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ अब कानूनी उपाय पर विचार कर रहे हैं।
एक और झटका: शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता हुई रद्द!
बता दें कि अली अनवर और शरद यादव दोनों गुजरात में चुनाव प्रचार में लगे हैं। अली अनवर ने राजकोट में कहा कि मैं जब एक सभा को संबोधित कर रहा था, तभी मुझे यह सूचना मिली की मेरी राज्यसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है।
अली अनवर ने कहा कि मैं इस विषय में शरद यादव से बात करूंगा और उसके बाद हम दोनों मिलकर इस मुद्दे पर निर्णय करेंगे। अली अनवर ने कहा कि हम इस फैसले के खिलाफ हर उस जगह पर अपील करेंगे जहां से हमें न्याय मिलने की संभावना है।गौरतलब है कि जदयू के बागी नेता शरद यादव और अली अनवर को कल राज्यसभा से अयोग्य करार दे दिया गया है। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू की तरफ से देर रात शरद यादव को भेजे गए पत्र में यह जानकारी दी गई।