Jammu Kashmir Elections: जम्मू कश्मीर में नहीं चला मोदी मैजिक, उमर अब्दुल्ला होंगे अगले सीएम

147

Farooq Abdullah New CM Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाने जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से गठबंधन को कुल 51 सीटें मिली हैं। इनमें से नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में मोदी मैजिक पूरी तरह फेल हो गया है। यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सिर्फ 29 सीटों पर सिमट कर रह गई।

उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू-कश्मीर के सीएम

इस बीच, जम्मू-कश्मीर में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर एनसी नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने बड़ा बयान दिया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) होंगे। दरअसल जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था। उन्होंने बडगाम और गंदेरबल सीट से नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने बडगाम सीट से चुनाव जीत लिया है जबकि गंदेरबल सीट पर वे आगे चल रहे हैं।

Related News
1 of 614

तीन चरणों में हुआ था मतदान

जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था। दरअसल, 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच तीन चरणों में मतदान हुआ था। इस बार 63.88 फीसदी मतदान हुआ। जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए थे।

ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...