फांसी पर लटकी मिली महिला, पति पर लगा गंभीर आरोप

0 13

फर्रूखाबाद– फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नगला दीना में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की वहीं परिजनो ने महिला के पति हत्या कर शव टांगने का लगाया।  

Related News
1 of 779

महिला का पति भारतीय स्टेट बैंक में कर्मचारी है। जिसका विवाद अपनी पत्नी से काफी समय से चल रहा है बताया जा रहा है कि मृतक महिला के पति ने महिला पर एक बार जानलेवा हमला किया था। जिसका महिला के परिवारीजनों ने थाना शमशाबाद में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था जिसको लेकर दोनों में आपसी विवाद बना हुआ था। मृतक महिला का उसके पति से आए दिन विवाद चलता था जिसको लेकर महिला काफी परेशान रहती थी। जब महिला के परिवारी जनों को महिला की फांसी लगाने की सूचना मिली तो परिवारीजन मौके पर पहुंचे ।मौके पर पहुंचकर पति के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया परिवारी जनों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने फॉरेसिंक टीम को बुलाकर जांच कराई व फिंगरप्रिंट लिए गए और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस‌ मे भेजने की तैयारी की। लेकिन वहीं परिजनों ने पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस महिला के पति से पैसों के लेनदेन कर मिल गई है जो मेरा मुकदमा दर्ज नहीं कर रही जबकि इसके पति ने उसको मार कर फांसी के फंदे पर लटका दिया है। जिससे परेशान होकर परिजनों ने महिला के शव को फतेहगढ़ फर्रुखाबाद रोड पर रखकर जाम लगा दिया। जाम लगाने वालों से पुलिस की तीखी झड़पें भी हुई लेकिन पुलिस अभी तक मुकदमा लिखने को तैयार नहीं हुई।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...