लखनऊ: सवा लाख कर्मियों को 261.64 करोड़ रूपए का हुआ भुगतान

0 22

लखनऊ–कोविड-19 से बचाव को लेकर किए गए लॉक डाउन के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद लखनऊ में कुल 168 प्रतिष्ठानों के 128434 कार्मिकों को कुल रुपए 261.64 करोड़ रूपए का भुगतान कराया गया है।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जनपद की औद्योगिक व व्यावसायिक इकाइयों में काम करने वाले कार्मिकों को बंदी के दौरान पूर्ण वेतन व मानदेय दिलवाया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है और इनसे संबंधित प्राप्त शिकायतों का जिला प्रशासन स्तर पर समुचित निराकरण भी कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि डीबीटी के माध्यम से कुल 27612 लाभार्थियों के खाते में ₹20612000 की धनराशि अभी तक प्रेषित की जा चुकी है।

Related News
1 of 443

उन्होंने कहा कि जनपद लखनऊ के 61048 श्रमिकों के सापेक्ष कुल 40045 बैंक अकाउंट डिटेल उपलब्ध है इनमें से 39721 हाथों में धनराशि प्रेषित की जा चुकी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक कुल 2090678 लोगों को भोजन कराया जा चुका है और 37000 जरूरतमंद लोगों को निशुल्क ड्राई राशन के पैकेट वितरित कराए गए हैं और लगातार जिला प्रशासन एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से जरूरतमंद लोगों श्रमिकों आर्थिक तौर पर असहाय लोगों की हर संभव मदद की जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है ईपास एस बनाने की व्यवस्था को भी सनराइज किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि शासकीय निजी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं आदि के माध्यम से कोविड-19 वैश्विक आपदा के दृष्टिगत दान स्वरूप अब तक एक करोड़ 600092 ₹1200 की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। उक्त धनराशि से कोरोना बचाव हेतु तात्कालिक तौर पर आवश्यक सुविधाएं जनसामान्य को मुहैया कराई जाएंगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...