8 पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे के साथियों की तस्वीरें जारी

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के अलावा उसके 15 साथियों की तस्‍वीरें आई सामने...

0 775

कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर अपने गुर्गों सहित फरार हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके साथियों को पुलिस की कई टीमें व एसटीएफ यूपी समेत कई राज्यों में तलाश कर रही है। इस बीच पुलिस ने फरार कुख्‍यात विकास दुबे के अलावा उसके 15 साथियों की तस्‍वीरें जारी की है।

ये भी पढ़ें..कानपुर एनकाउंटर में शहीद सिपाही के परिजनों को मंत्री जी ने सौपी एक करोड़ की राशि

ये रही लिस्ट..

विकास दुबे के साथियों के भी फोटो ...

बता दें कि यूपी पुलिस ने कुख्‍यात अपराधी विकास दुबे के जिन 15 साथियों के नाम जारी किए हैं, उनमें हैं अमर दुबे, विष्‍णुपाल सिंह उर्फ जिलेदार, शिव तिवारी, राम नरेश नागर, मनोज, चंद्रजीत, संतोष कुमार, रणवीर, लाला राम, जीत कुमार, इंद्रजीत, सत्‍यम उर्फ लुट्टन, नाहर सिंह उर्फ धर्मेंद्र सिंह हैं.

कानपुर एनकाउंटर: एक और खुलासा! पुलिस ...

Related News
1 of 1,496

वहीं यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कहा कि जब तक विकास दुबे और साथियों को गिरफ्तार नहीं कर लेते हैं, तब तक चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि घायल पुलिसकर्मी खतरे के बाहर हैं। प्रशांत कुमार ने कहा, पूरे घर की तलाशी ली गई और 2 किलो विस्फोटक पदार्थ, 6 देसी पिस्तौल, 15 क्रूड बम और 25 कारतूस बरामद किए गए। फिलहाल पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि उनके पास हथियारों का इतना बड़ा जखीरा कहां से आया।

पुलिस टीम पर किया था जानलेवा हमला

बता दें कि 2/3 जुलाई की रात कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव बिकरू निवासी दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को उसके गांव पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था, जिसमें एक क्षेत्राधिकारी, एक थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे। इस दौरान पांच पुलिसकर्मी, एक होमगार्ड और एक आम नागरिक घायल हुआ था।

ये भी पढ़ें..कानपुर एनकाउंटर में शहीद सिपाही के परिजनों को मंत्री जी ने सौपी एक करोड़ की राशि

ये भी पढ़ें..कानपुर शूटआउट: STF जांच में हुआ ‘विभीषण’ के नाम का खुलासा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...