यूपी के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश

0 20

लखनऊ–उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मानसून की सक्रियता बरकरार है और पिछले 24 घंटों के दौरान इन भागों के अनेक हिस्सों में वर्षा हुई।

यह भी पढ़ें-70 साल के बुजुर्ग को आशिकी पड़ी महंगी, लड़कियों ने ऐसे सिखाया सबक

Related News
1 of 987

आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और राज्य के इन इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर बारिश हुई।

इस दौरान अयोध्या में सबसे ज्यादा 12 सेंटीमीटर वर्षा हुई। इसके अलावा तरबगंज में 11, अकबरपुर और हरदोई में नौ-नौ, चंद्रदीप घाट में सात, हर्रैया, गोंडा और बाह में छह-छह, मुसाफिरखाना, हमीरपुर और पट्टी में पांच-पांच, काकरधारी घाट, शारदा नगर, ज्ञानपुर, प्रतापगढ़, अकबरपुर, फैजाबाद, महाराजगंज और झांसी में चार-चार सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के पूर्वी इलाकों के अनेक हिस्सों में बारिश होने की संभावना है जबकि पश्चिमी इलाकों में कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है। ऐसा ही मौसम आगामी एक जुलाई तक बने रहने के आसार हैै।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...