मेरठः बेखौफ बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी से लूटा 3 करोड़ का सोना

0 14

मेरठ — यूपी के मेरठ गुरुवार शाम बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। बेखौफ बदमाशों ने मण्णपुरम फाइनेंस कंपनी से करीब पांच करोड़ से अधिक कीमत का 15 किलो सोना लूट लिया है।

वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने कंपनी के मैनेजर के सिर पर पिस्टल मारकर घायल कर दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश एक युवक की बाइक छीनकर फरार हो गए।उधर वारदात की सूचना पर आईजी रामकुमार वर्मा समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

Related News
1 of 779

बता दें कि घटना बेगमपुल से सटे बेगमब्रिज रोड पर आपका बाजार में हुई। बाजार की दूसरी मंजिल पर मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी का ऑफिस है। शाम छह बजे दो बदमाश फाइनेंस कंपनी के ऑफिस पहुंचे। घंटी बजाने पर कर्मचारी सोनिया ने दरवाजा खोला। दोनों बदमाशों ने सोनिया और दूसरी स्टाफ कर्मचारी साक्षी को बंधक बनाकर मैनेजर सचिन तोमर की कनपटी पर पिस्टल तान दी।

इसके बाद मैनेजर को साथ लेकर ऑफिस में रखा करीब 15 किलो सोना बैग में भरवाया।फरार हो गए जिसकी कीमत करीब 5 से ज्यादा की मानी जा रही है।इस दौरान बदमाशों ने मैनेज सचिन के सिर पर पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है।

(रिपोेर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...