लखनऊ: दो सगे भाईयों की हत्या से थर्राया ठाकुरगंज, आठ थानों की फोर्स तैनात

0 17

लखनऊ– राजधानी लखनऊ में वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला ठाकुरगंज इलाके का है। जहां बीती रात बदमाशों ने दो सगे भाईयों को मुसाहिबगंज मोहल्ले में पहले तो दौड़ाकर खूब पीटा फिर गोली मार फरार हो गए।

Related News
1 of 779

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ भाईयों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद इलाके के लोगों में काफी रोष है। जिसके मद्देनजर इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक इमरान (20) व अरमान (18) दोस्त निशांत के साथ बुधवार देर रात करीब 11:30 बजे पिता को घर दवाई देकर लौट रहे थे। तभी ठाकुरगंज से बंधा रोड की तरफ पहुंचते ही पीछे से एक बाइक व कार ने ओवरटेक कर भाईयों की कार रोक ली। जिसके बाद आगे की सीट पर बैठे दोनों भाई कार छोड़ वहां से भागने लगे।

Image may contain: 4 people

 पीछे बैठा निशांत कुछ समझ पाता कि इतने में बदमाशों ने दोनों भाईयों को लाठी-डंडो से दौड़ाकर पहले तो खूब पीटा फिर उन्हे गोली मार फरार हो गए। किसी तरह अपनी जान बचाते हुए निशांत ने इसकी जानकारी पीड़ित के परिवारिजनों को दी। हैरानी की बात तो यह है कि ये सब ठाकुरगंज थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुआ।

Image may contain: one or more people and people standing

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को ट्रामा सेंटर ले गई। जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस वारदात के बाद लोगों का आक्रोश देखते हुए, इलाके में आठ थानो की पुलिस फोर्स तैनात कर छावनी में तब्दील कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी कलानिधि समेत अन्य आलाधिकारी मौके-ए-वारदात पर पहुंचे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...