पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की वारदात को अंजाम देने वालो को मारी गोली

0 13

मेरठ — शुक्रवार की रात खतौली से लेकर मेरठ तक ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को अंजाम देकर फरार होने वाले चार बदमाशों का मात्र 24 घंटे के अंदर पुलिस से आमना-सामना हो गया।

गंगानगर क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों के पैर में गोली मारकर सभी 4 बदमाशों को धर दबोचा। बदमाशों के कब्जे से शुक्रवार को लूट में प्रयुक्त की गई बाइको सहित भारी मात्रा में हथियार और लूटा गया कैश बरामद हुआ है।

Related News
1 of 779

बताते चलें कि शुक्रवार को पीली और सफेद रंग की अपाचे बाइक सवार चार बदमाशों ने पहले मुजफ्फरनगर के खतौली में लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद मेरठ में एक मेडिकल स्टोर और सीएनजी पंप पर भी लूट की थी। इसी दौरान बदमाशों ने पंप के मैनेजर को गोली मारकर मोटी रकम लूटी थी। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि सीएनजी पंप कर्मचारियों ने पूछताछ में बताया था कि बदमाशों की अपाचे बाइक पर गिटार का निशान बना हुआ था। यही निशान पुलिस के लिए मददगार साबित हुआ। 

शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि इसी बाइक पर सवार बदमाश रजपुरा क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसके बाद गंगानगर, इंचौली और भावनपुर पुलिस ने रजपुरा-सिखेड़ा बंबा पर बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। इसी बीच बाइकों पर आए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए, वहीं चौथे को पुलिस ने दौड़कर दबोच लिया। गोली लगने से घायल बदमाशों के नाम भोलू उर्फ रामपाल निवासी बड़ला मुंडाली, सत्येंद्र फौजी निवासी बुलंदशहर और नोएडा निवासी इरशाद है। 

वहीं चौथा बदमाश बुलंदशहर का रहने वाला प्रदीप है। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि तीनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि बदमाशों ने गौतमबुद्ध नगर सहित अन्य कई जनपदों में भी लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। फिलहाल बदमाशों का उपचार कराया जा रहा है, इसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। वहीं पकड़े गए बदमाशों के पास से शुक्रवार को लूट में प्रयुक्त की गई दोनों अपाचे बाइक, चार तमंचे, 8 कारतूस और लूटा गया कैश बरामद हुआ है।

(रिपोेर्ट-प्रदीप शर्मा, मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...