Tej Pratap Yadav: गर्लफ्रेंड के साथ फोटो वायरल होने पर भड़के लालू यादव, बेटे तेज प्रताप को RJD से निकाला

119

Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह एलान किया। दरअसल तेज प्रताप यादव ने शनिवार को अनुष्का यादव नाम की अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते का ऐलान किया था। हालांकि बाद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। लेकिन तेज प्रताप की इस पोस्ट के बाद विपक्षी दल लगातार आरजेडी परिवार पर हमला बोल रहे थे।

लालू यादव ने क्या कुछ कहा-

आरजेडी प्रमुख ने कहा, “वह खुद अपने निजी जीवन के अच्छे-बुरे और गुण-दोष को देखने में सक्षम हैं। जो भी उनके साथ संबंध रखेगा, उसे अपने विवेक से फैसला लेना चाहिए।” उन्होंने लिखा, ‘निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना सामाजिक न्याय के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है। बड़े बेटे की गतिविधियां, सार्वजनिक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं हैं। इसलिए उपरोक्त परिस्थितियों के कारण मैं उन्हें पार्टी और परिवार से निकालता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उनकी किसी भी तरह की कोई भूमिका नहीं होगी। उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है।’

लालू के फैसले का तेजस्वी यादव ने किया समर्थन

Related News
1 of 631

लालू यादव के अलावा तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने भी कहा कि वह (तेज प्रताप) अपनी निजी जिंदगी के बारे में फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष लालू यादव के फैसले के समर्थन में हैं। उन्होंने तेज प्रताप के बारे में कहा कि वह बालिग हैं, और अपना फैसला खुद ले सकते हैं।

गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मंत्री और राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने शनिवार को फेसबुक पर एक लड़की के साथ तस्वीर शेयर की और बताया कि वह 12 साल से रिलेशनशिप में हैं और वह काफी समय से यह बात शेयर करना चाह रहे थे। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी और कुछ देर बाद फिर से उसी कैप्शन के साथ तस्वीर शेयर की और बताया कि वह रिलेशनशिप में हैं। अब कार्रवाई करते हुए आरजेडी प्रमुख ने कहा, “वह खुद अपने निजी जीवन के अच्छे-बुरे और गुण-दोष को देखने में सक्षम हैं। जो भी उनके साथ संबंध रखेगा, उसे अपने विवेक से फैसला लेना चाहिए।”


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...