Mahashivratri पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, उपद्रवियों ने कई गाड़िया जलाई

125

Hazaribagh Clash Mahashivratri : झारखंड के हजारीबाग जिले के डुमरांव गांव में बुधवार को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें कम से कम 20 लोग घायल हो गए। वहीं उपद्रवियों ने तीन गाड़ियां फूंक दी। साथ ही कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में किया गया।

झंडा लगाने का मुस्लिमों ने किया विरोध

मिली जानकारी के मुताबिक महाशिवरात्रि (Mahashivratri ) का धार्मिक झंडा और लाउडस्पीकर लगाने का मुस्लिमों ने विरोध किया। जिसके बाद विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। एक समुदाय ने करीब दो साल पहले स्कूल में धार्मिक प्रतीक वाला टावरनुमा गेट बनवाया था। इस पर ग्रामीणों का एक समूह लगातार आपत्ति जताता रहा है। इसको लेकर जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारियों को कई बार ज्ञापन भी सौंपा गया, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Hazaribagh Clash : कई लोग घायल

बुधवार को जब एक समुदाय के गाने बजाते हुए धार्मिक झंडा फहराने पहुंचे तो दूसरे पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों पक्षों को मौके से हटा दिया गया, लेकिन इस बीच तीन मोटरसाइकिलों में आग लगा दिए जाने से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

Related News
1 of 58

Hazaribagh Clash : इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात

इचाक के बीडीओ और थाना प्रभारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस-प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में शांति बहाल करने की मुहिम तेज कर दी है। फिलहाल इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है। जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गई है। पुलिस स्थिति को शांत कराने में जुटी हुई है। दोनों पक्षों के बीच बातचीत कराने का प्रयास किया जा रहा है। एक समुदाय के लोगों का कहना है कि जब प्रशासन ने सरकारी स्कूल में धार्मिक प्रतीक वाला मीनार निर्माण नहीं रोका तो दूसरे पक्ष को भी वहां झंडा लगाने का अधिकार है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...