AFG vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत, उलटफेर का शिकार हुई इंग्लैंड बाहर

147

AFG vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान के शानदार 177 रनों की बदौलत इंग्लैंड के सामने 326 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस हार के साथ ही इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी अभियान खत्म हो गया, जबकि अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं।

AFG vs ENG: जादरान खेली 177 रनों की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 37 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद इब्राहिम जादरान (177) और कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी (40) ने 103 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई (41) और मोहम्मद नबी (40) ने तेज पारी खेली और टीम को 325 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन को 2-2 सफलता मिली।

Champions Trophy 2025: जो रुट का शतक गया बेकार

326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत संतोषजनक नहीं रही। फिल साल्ट के 12 रन और जेमी स्मिथ के 30 रन पर आउट होने के बाद टीम दबाव में आ गई। हालांकि, जो रूट (120) और बेन डकेट (38) ने 68 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। कप्तान जोस बटलर (38) और जेमी ओवरटन (32) ने संघर्ष किया, लेकिन अंत में टीम लक्ष्य से 8 रन पीछे रह गई।

Related News
1 of 333

उमरजई ने झटके पांच विकेट

अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद नबी ने 2 और राशिद खान, फजलहक फारूकी और गुलबदीन नैब ने 1-1 विकेट लिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है, जबकि इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...