BAN vs NZ, Champions Trophy 2025: माइकल ब्रेसवेल की शानदार गेंदबाजी और रचिन रविंद्र की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी के रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। अब ग्रुप ए से भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
BAN vs NZ: ब्रेसवेल ने झटके चार विकेट
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए ब्रेसवेल ने चार विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी। बांग्लादेश ने 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। रविंद्र के शानदार 112 और टॉम लैथम के महत्वपूर्ण 55 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 23 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गया, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को ओपनर तंजीद हसन और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने अच्छी शुरुआत दिलाई। तंजीद ने शुरू से ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर हमला बोला और दूसरे ओवर में काइल जैमीसन की गेंद पर एक चौका और एक छक्का लगाया। हालांकि, न्यूजीलैंड ने जल्द ही वापसी की और बीच के ओवरों में बांग्लादेशी बल्लेबाजों को रोकने में सफल रहा।
BAN vs NZ Champions Trophy 2025: शांतो ने बनाए सबसे ज्यादा रन
शांतो और तंजीद की 45 रन की साझेदारी तब समाप्त हुई जब ब्रेसवेल ने अपनी दूसरी गेंद पर तंजीद को 21 रन पर आउट कर दिया। मेहदी हसन मिराज ने ब्रेसवेल की गेंद पर छक्का लगाया। ऐसा लग रहा था कि वह अच्छी लय में दिख रहे हैं। लेकिन, 12वें ओवर में वह आउट हो गए। भारत के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने वाले तौहीद हृदय को ब्रेसवेल ने महज सात रन पर आउट कर दिया। इसके बाद से लगातार विकेट गिरते रहे और मुशफिकुर रहीम ब्रेसवेल का शिकार बने। अपने बेहतरीन प्रयासों के बावजूद शांतो 110 गेंदों पर 77 रन बनाकर आउट हो गए।
बांग्लादेश ने दिया था 237 रनों का लक्ष्य
237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। तस्कीन अहमद ने पहले ओवर में विल यंग को शून्य पर आउट कर दिया। चौथे ओवर में नाहिद राणा ने केन विलियमसन को पवेलियन भेजा। महज 15 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद कीवी टीम मुश्किल में थी। लेकिन न्यूजीलैंड के लिए रवींद्र ने शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)