उपराष्ट्रपति धनखड़ की अचानक बिगड़ी तबीयत, AIIMS में कराया गया भर्ती

143

Jagdeep Dhankhar: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की रविवार तड़के अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर है। बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया है। धनखड़ को सुबह करीब 2 बजे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों का एक समूह उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है।

Jagdeep Dhankhar CCU भर्ती

एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की निगरानी में जगदीप धनखड़ को क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों के मुताबिक स्टेंट भी लगाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक उपराष्ट्रपति की हालत अब स्थिर बनी हुई है। मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर करीब से नजर रख रही है और उनकी हालत में सुधार होने की उम्मीद है।

धनखड़ के भर्ती होने के बाद एम्स में एक टीम बनाई गई है जो उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रख रही है। उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य की खबर मिलते ही देशभर में उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।

Related News
1 of 1,648

धनखड़ 2022 में बने थे उपराष्ट्रपति

बता दें कि जगदीप धनखड़ अगस्त 2022 से देश के उपराष्ट्रपति हैं। इससे पहले वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का पद संभाल चुके हैं। जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को राजस्थान के झुंझुनू में हुआ था। उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा प्राप्त की है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...