बहराइच: प्रभारी मंत्री ने किया कोरोना आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया

0 52

बहराइच: वर्तमान सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार की उपलब्धियों हेतु मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेसवार्ता के लिए जनपद पहुंचे प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने प्रेसवार्ता के उपरान्त जिला चिकित्सालय बहराइच का निरीक्षण कर कोरोना वायरस की रोकथाम के उद्देश्य से स्थापित किये गये कोरोना आईसोलेशन वार्ड (isolation ward) का निरीक्षण कर वहाॅ पर की गयी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

नोएडा: एक ही परिवार के 3 सदस्यों में Corona Virus के लक्षण, जिले में लगेगी धारा 144

Related News
1 of 163

श्री राजभर ने isolation ward के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा की गयी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि शासन द्वारा जारी एडवाईज़री के अनुसार सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण रखी जाय तथा पूरी सतर्कता बरती जाय।

इस अवसर पर विधायक महसी सुरेश्वर सिंह व विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. अनिल के. साहनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. डी.के. सिंह, प्रबन्धक जिला चिकित्सालय रिज़वान अहमद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...