International Yoga Day 2025: विशाखापट्टनम में PM मोदी ने किया योग, कहा- स्वस्थ जीवन का मंत्र है योग
International Yoga Day 2025: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशाल योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने 3 लाख लोगों और 40 देशों के राजनयिकों संग योग किया। इस भव्य आयोजन में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी शामिल हुए। इस बार की योग की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ है। मंच से प्रधानमंत्री ने योग की बढ़ती महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बन गया है।
International Yoga Day 2025: तनाव से गुजर रही दुनिया
पीएम ने कहा, “दुर्भाग्य से विश्व किसी न किसी तरह के तनाव से गुजर रहा है। अशांति और अस्थिरता बढ़ती जा रही है। ऐसे में योग हमें शांति की दिशा देता है। मैं इस महत्वपूर्ण अवसर पर विश्व समुदाय से एक अनुरोध करना चाहता हूं कि योग सिर्फ एक व्यक्तिगत अभ्यास न रहे बल्कि वैश्विक भागीदारी का माध्यम बने। योग को सार्वजनिक नीति का हिस्सा बनाएं। जब जनता किसी लक्ष्य को पकड़ लेती है, तो हमें उस लक्ष्य को प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता। यहां इस आयोजन में आपके प्रयास दिखाई दे रहे हैं। मैं से हम की भावना भारत की आत्मा के साथ है। जब व्यक्ति अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज के बारे में सोचता है, तभी पूरी मानवता का कल्याण होता है। हमारे लिए भारत की संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखन: की रही है।”
पीएम ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन का मंत्र है। इस दौरान पीएम मोदी बोले- अभी नेवी के जहाज में भी योग कार्यक्रम चल रहा है। चाहे ओपेरा हाउस की सीढ़ियां हों या एवरेस्ट की चोटियां या समुंदर का विस्तार हो एक ही संदेश आता है कि योग सभी का है और सभी के लिए है। विशाखापट्टनम के लोगों ने इतना अच्छा आयोजन किया है कि सीएम चंद्रबाबू और पवन कल्याण गारू को बधाई देता हूं।
पीएम मोदी ने दी International Yoga Day की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री ने कहा कि योग का मतलब दुनिया को जोड़ना है। पीएम ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन का मंत्र है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश और दुनिया के सभी लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। आज 11वीं बार पूरी दुनिया 21 जून को एक साथ योग कर रही है। योग का सीधा सा मतलब है जुड़ना और यह देखकर खुशी होती है कि योग ने किस तरह पूरी दुनिया को जोड़ा है। आज योग करोड़ों लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। मुझे गर्व होता है जब मैं देखता हूँ कि हमारे दिव्यांग साथी ब्रेल लिपि में योग शास्त्र पढ़ते हैं। वैज्ञानिक अंतरिक्ष में योग करते हैं। हर गाँव में युवा साथी योग ओलंपियाड में भाग लेते हैं।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)