CM Yogi ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का किया उद्घाट, समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
Gorakhpur Link Expressway: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शुक्रवार पूर्वाचल को बड़ा तोहफा दिया। सीएम आजमगढ़ में 7283 करोड़ की लागत से बने 91 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इस दौरान मंच से विपक्षी पार्टी समाजवादी (सपा) पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस आजमगढ़ ने सांसद से लेकर मुख्यमंत्री तक सबको दिया लेकिन वे न तो विश्वविद्यालय बना पाए और न ही एक्सप्रेस-वे। हमने गैरसैफई निवासी दिनेश लाल यादव निरहुआ को सांसद बनाया।
Gorakhpur Link Expressway: आजमगढ़ को मिली नई पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 साल पहले उत्तर प्रदेश के युवा और नागरिक पहचान के संकट से जूझ रहे थे। पिछली सरकारों ने आजमगढ़ के लिए पहचान का संकट पैदा कर दिया था। आज आजमगढ़ अदम्य साहस का गढ़ बन गया है। तरक्की होगी तो खुशहाली आएगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए आजमगढ़ मऊ के लोग सुबह लखनऊ जाते हैं और अपना काम निपटाकर वापस आ जाते हैं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा 2016 में उन्हीं लोगों ने 110 मीटर चौड़ा एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए टेंडर जारी किए थे। एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लूट मचाने वाले आज ईमानदारी का दिखावा कर रहे हैं। वे मुंबई की डी कंपनी के साथ साझेदारी करते थे। इनका अंडरवर्ल्ड से गठजोड़ था।
योगी ने कहा कि 2017 में जब हम आए तो उत्तर प्रदेश में डेढ़ एक्सप्रेस-वे थे। अब पटना से लखनऊ होते हुए दिल्ली की कनेक्टिविटी बन रही है। दिल्ली से मेरठ के बीच 12 लेन का एक्सप्रेस-वे बन चुका है। अब दिल्ली से मेरठ जाने में महज 45 मिनट लगते हैं। मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे बन रहा है। 6 एक्सप्रेस-वे निर्माणाधीन हैं। हम इंफ्रास्ट्रक्चर को इतना मजबूत बनाएंगे कि प्रदेश को खुशहाल होने से कोई नहीं रोक पाएगा। सीएम ने कहा कि 2017 से पहले पता ही नहीं चलता था कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है । आज इन एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक क्लस्टर बनाने की योजना है। जिससे यहां उद्योग लगेंगे, युवाओं को रोजगार मिलेगा।
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
सपा पर निशाना साधते हुए CM Yogiने कहा जाति के नाम पर बांटने वाले जब सत्ता में थे तो अपने परिवार की बात करते थे। आज 60 हजार सिपाही भर्ती में इसी आजमगढ़ के युवा भर्ती हुए हैं। किसी की जाति, धर्म नहीं पूछा गया। कोई सिफारिश नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अगर यह भर्ती वर्ष 2017 से पहले हुई होती तो चाचा-भतीजा झोला लेकर निकल पड़ते। क्या यही है सबका साथ सबका विकास?
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)