India vs England: यशस्वी जायसवाल का ने जड़ा अर्धशतक, भारत की सधी शुरुआत

126

India vs England 2nd Test: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच की हार का बदला लेने के उद्देश्य से मैदान पर उतरी है। टीम इंडिया ने इस मैच में तीन बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे है उनकी जगह आकाश दीप ( Akash Deep) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। फिलहाल भारत की पहली पारी चल रही है।

India vs England: यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक

भारतीय टीम ने पहले सत्र की समाप्ति पर दो विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक जड़ा है। फिलहाल वो 68 रन बनाकर खेल रहे हैं। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 2 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। उस समय टीम का स्कोर 15 रन था। करुण नायर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। उन्हें अच्छी शुरुआत मिली। उनके पास बड़ी पारी खेलने और अपने चयन को सही साबित करने का मौका था, लेकिन वे एक बार फिर चूक गए।

Ind vs Eng 2nd Test: भारत ने पहले सत्र में बनाए 98 रन

दूसरे विकेट के लिए जायसवाल के साथ 80 रनों की साझेदारी करने के बाद नायर 31 रन के निजी स्कोर पर ब्रायडन कार्से का शिकार हो गए। नायर का विकेट लंच से ठीक पहले गिरा।

पहले सत्र का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 98 रन है। यशस्वी जायसवाल 62 और कप्तान गिल एक रन बनाकर नाबाद हैं। जायसवाल 69 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 62 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Akash Deep: बुमराह की जगह आकाश दीप को मिला मौका

Related News
1 of 344

भारतीय टीम इस मैच में तीन बदलावों के साथ उतरी है। पहले टेस्ट का हिस्सा रहे साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं, वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। इन तीनों की जगह नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप (Akash Deep) और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है।

भारतीय टीम सीरीज का पहला टेस्ट 5 विकेट से हार गई थी। क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी टीम के पांच बल्लेबाजों ने शतक जड़े और मैच हार गए। ऐसे में सीरीज में 1-0 से पिछड़ रही टीम इंडिया से एजबेस्टन में वापसी की उम्मीद है।

Ind vs Eng Live Score: दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन

भारत: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल,ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज ।

इंग्लैंड: ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान),जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर, क्रिस वोक्स।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...