प्रेम प्रसंग में दबंगों ने युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या

0 10

फर्रुखाबाद– फर्रुखाबाद में पुलिस का इकबाल खत्म होता नजर आ रहा है। आये दिन हत्या और लूट की घटनाओ पर पुलिस रोक लगाने में नाकाम हो रही है । पिछले 24 घंटे के अंदर दो हत्याओं से फर्रुखाबाद दहल सा गया है । 

Related News
1 of 779

आज दिन दहाड़े प्रेम प्रसंग में घर के अंदर घुस कर गोली मारकर 18 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई।हत्यारे युवक को गोली मारकर फरार हो गए । मामला फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज  के ग्राम झंसी का है। गांव वालो की माने तो जिस लड़की से मृतक मोनू जोशी का प्रेम प्रसंग चल रहा था वह लड़की उसके ताऊ की करीबी रिश्तेदार की लड़की है।मृतक को उसके ताऊ और भाई ने उसको उस लड़की से दूर रहने की सलाह दी थी। लेकिन वह नही माना उसी के चलते कल मृतक की बहन के साथ मारपीट जब उसकी शिकायत की गई तो आज सुबह भी आरोपियों ने मृतक युवक की पिटाई की थी लेकिन जब वह पुलिस से शिकायत करने जा रहा था तो जान से मारने की धमकी दी थी।

उसके बाद हत्या की गई।जिस युवक की हत्या की गई उसके पिता हत्यारे भाई और भतीजे को बचाने के चलते लगभग पांच साल 307 में जेल की सजा काटी थी।वही आरोपी बहुत दबंग तरीके का युवक है।वह किसी से जरा सी बात होने पर गोली चला देता है उसके ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज है।उसी वजह से उससे कोई झगड़ा नही करता है।दूसरी तरफ पूरे जिले में अपराधी पकड़े जा रहे है लेकिन वह खुलेआम घूम रहा था।जिसमे पुलिस की लापरवाही साफ दिखाई दे रही  है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...