इस बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को किया अलर्ट, SMS फ्रॉड का हो सकते हैं शिकार

5

ICICI Bank Warns Customer of SMS Fraud: डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ गए हैं। आजकल बैंकिंग फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं। कई साइबर ठग SMS के जरिए लोगों को ठग रहे हैं। इसी के चलते देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI बैंक ने अलर्ट जारी किया है।

इसके जरिए बैंक ने अपने ग्राहकों को SMS फ्रॉड के लिए चेतावनी जारी की है। जालसाज SMS के जरिए फर्जी मैसेज भेजकर यूजर्स को अपने जाल में फंसा रहे हैं। इसके लिए वे फर्जी लिंक भेजकर आपके फोन का सारा जरूरी डेटा चुरा लेते हैं। यह सारा डेटा हैकर के पास पहुंच जाता है और वह इसका गलत इस्तेमाल करता है। खुद को इस तरह की धोखाधड़ी से बचाने के लिए ICICI बैंक ने चेतावनी जारी की है। जानिए इसके बारे में।

ग्राहकों को बैंक ने दी ये सलाह

ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि आजकल SMS के जरिए होने वाली धोखाधड़ी की संख्या तेजी से बढ़ी है। ऐसे में अगर आपको बैंक के नाम से कोई भी मैसेज मिलता है तो सबसे पहले उस मैसेज की सत्यता जांच लें। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट जैसे आधिकारिक चैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल करने से बचें।

बैंक ने दी ये चेतावनी

Related News
1 of 34

ICICI बैंक ने यूजर्स को अलर्ट किया है कि अगर कोई आपसे OTP मांगे तो उसे बिल्कुल न दें। कोई भी कंपनी या बैंक आपसे OTP नहीं मांगता। इसके साथ ही ऐसे कॉल की तुरंत नेशनल साइबर क्राइम वेबसाइट cybercrime.gov.in या 1930 पर कॉल करके रिपोर्ट करें। ध्यान रहे कि बैंक किसी भी ग्राहक के साथ OTP, पिन या पासवर्ड जैसी जानकारी बिल्कुल भी शेयर नहीं करता।

ग्राहक इन बातों का भी रखें ध्यान

  • ICICI बैंक ने कुछ ऐसी तरकीबें बताई हैं, जिनके जरिए आप किसी भी फ्रॉड को पहचान सकते हैं। जानिए इसके बारे में।
  • बैंक ने कहा है कि जालसाज हमेशा अनजान नंबर से कॉल या मैसेज करते हैं और इसे बैंक का दिखाने की कोशिश करते हैं। इससे यूजर्स को लगता है कि ये नंबर असली बैंक के हैं।
  • SMS के जरिए यूजर्स को तुरंत एक्शन लेने को कहा जाता है वरना उन्हें आर्थिक नुकसान की धमकी दी जाती है। इसमें यूजर के अकाउंट से पैसे काटने या अकाउंट सस्पेंड करने की बात कही जाती है।
  • बैंक डिटेल चुराने के लिए हैकर्स आपसे किसी लिंक पर क्लिक करने, ऐप डाउनलोड करने या किसी नंबर पर कॉल करने के लिए कह सकते हैं।
  • फर्जी मैसेज की पहचान करने के लिए उन्हें ध्यान से पढ़ें। अक्सर फर्जी मैसेज में स्पेलिंग की गलती होती है। इसे पहचान कर आप गलत मैसेज की पहचान कर सकते हैं।


ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...