…जब DM साहब अचानक पहुंचे लखनऊ के हॉटस्पॉट क्षेत्र सदर कैंट

0 49

लखनऊ– कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सील किये हुएं हॉटस्पॉट (Hotspot) क्षेत्रों मे करायी गयी व्यस्थाओ कर हकीकत जानने के लिए आज स्वंम जिलाधिकारी द्वारा थाना कैंट स्थित हॉटस्पॉट कसाईबाड़ा का निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें-Lockdown: बढ़ती गर्मी के चलते पेड़-पौधो की सिंचाई हेतु ग्रीन एम्बुलेंस को मिली हरी झंडी

इस दौरान नगर आयुक्त श्री इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति श्री आर0डी0 पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी पूर्वी श्री के0पी0 सिंह भी उपस्थित रहे। मौके पर राशन की डिलीवरी (Hotspot) घर-घर जाकर होती पाई गयी।

जिलाधिकारी ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए तय किये गये प्रोटोकॉल के अनुसार सैनीटाइजेशन और माॅपिंग के बारे में पूछा ।इस पर नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि कसाईबाड़ा के क्षेत्र में कुल 800-900 मकानों को तथा हाट स्पॉट (Hotspot) के 1 किलोमीटर की परिधि के एरिया को भी नगर निगम द्वारा नियमित तौर से सैनीटाइज किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिन मकानो, भवनो आदि को सैनीटाइज किया गया है उन सब पर कोडिंग अंकित की जा चुकी है। ताकि पहचान की जा सके। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त एरिया में लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने के उद्देश्य से ड्रोन कैमरे के द्वारा भी निगरानी की जाय ।

Related News
1 of 444

साथ ही जनपद के समस्त 13 हाट स्पॉट (Hotspot) में निगरानी के लिए सीसीटीव कैमरे भी लगवाए जायें और उनकी फीड स्मार्ट सिटी कन्ट्रोल रूम में देकर निरंतर मानीटरिंग की जाए। उन्होंने बताया कि सदर कैंट हाॅट स्पॉट क्षेत्र में सर्वाधिक 25 सीसीटीव कैमरे लगाए गए है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज़्यादा से ज़्यादा लोगो की सैंपलिंग कर जांच कराई जाए। उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्र में आवासित सभी लोगो को घर पर ही राशन, सब्जी फल दूध आदि उपलब्ध कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान बताया कि गाड़ियों के माध्यम से राशन, सब्जी, फल आदि की आपूर्ति लोगो के घर घर जा कर की जा रही है, इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आवश्यकता पड़ने पर आपूर्ति वाहनों की संख्या को बढ़ाया जाए और जो गाड़ियां राशन ले कर लोगो के घर जा रही है उसमें सभी डिलीवरी करने वाले कार्मिकों को पी0पी0ई0 किट उपलब्ध कराई जाए । जितने भी लोग उक्त क्षेत्र में कार्य कर रहे है सभी क्षेत्र से बाहर निकलने से पहले अपने आप को पूरी तरह से सेनेटाइज़ करने के बाद ही बाहर आएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त एरिया में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिले है इस कारण सीज किये हुए क्षेत्र की सीमा को आवश्यकतानुसार और बढ़ाया जा चुका है। साथ ही जगह जगह बेरिकेडिंग भी कराई जा रही है।

उन्होने लोगो से भी अपील करते हुए कहा कि सभी लोग घरो मे रहे बिल्कुल भी बाहर न रहे लोगो को आवश्यक वस्तुएं, राशन, दावाईयां सब्जी आदि आवश्यकता अनुसार उपलब्ध करायी जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...