खेत में ही सड़ रही सब्जियां, किसान मायूस

0 85

हापुड़ तहसील से मात्र 4-5 किलोमीटर दूर बसे गाँव धनौरा में कई किसानो पिछले कई वर्षो के करेले की सब्जी की खेती करते हुए आ रहे है और करेले की खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण कर अपने परिवार को पाल रहे है धौनारा के किसानो ने इस बार भी ये ही सोचकर करेले की खेती की थी की शायद इस बार भी उनको करेले की सब्जी से कुछ रूपये की आमंदनी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें..CM योगी ने गन्ना किसानों को 418 करोड़ का किया भुगतान

वहीं अपनी आय को दोगुनी करने के लिए किसानो ने लाखो रूपये खर्च कर अपने अपने खेतो में करेले की सब्जी की बुआई कर दी और रात दिन मेहनत करने के बाद करेले की सब्जी को तैयार किया लेकिन विश्व में फैली कोरोना वायरस से महामारी ने भारत देश को भी बर्बादी की तरफ लाकर खड़ा कर दिया।

Related News
1 of 18

जबकि देश की जनता को बचाने के लिए पीएम मोदी द्वारा देश में लॉकडाउन कर दिया गया जिसके बाद हर कोई अपने अपने घरो में बंद हो गया और मार्किट भी बंद हो गयी जिस कारण किसानो की सब्जी मंडी तक नहीं जा सकी और फिर किसानो की सब्जिया खेतो में ही गलने और सड़ने लगी।

(रिपोर्ट – विकास कुमार, हापुड़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...