गुजरात चुनावःभाजपा की आखिरी लिस्ट जारी,पूर्व सीएम आनंदीबेन को नहीं मिला टिकट

0 16

गांधीनगर – गुजरात विधानसभा चुनाव लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर दी है।लेकिन इसमें हैरानी की बात यह है कि गुजरात पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को भाजपा ने टिकट नहीं दिया है।वही भाजपा ने आनंदीबेन की जगह भूपेंद्र पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है।बता दें कि आनंदीबेन पटेल घाटलोडिया से विधायक थीं।

Related News
1 of 1,038

दरअसल सोमवार को भाजपा ने गुजरात विधावसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी। इसमें 34 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस लिस्ट में जहां मणिनगर सीट से सुरेश पटेल को दुबारा टिकट मिला है। वहीं गुजरात के पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल को टिकट नहीं दिया गया। इससे पहले आनंदीबेन पटेल ने कहा था कि घाटलोडिया या किसी भी विधानसभा सीट से कौन उम्मीदवार होगा, इस पर फैसला पार्टी को करना है।बता दें कि यह भाजपा की आखिरी लिस्ट है। 

भाजपा ने सभी 182 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। आखिरी सूची में 13 पाटीदारों को टिकट दिया गया है। भाजपा ने कुल 52 पाटीदारों को टिकट दिया है,जबकि 61 ओबीसी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा हैं। वही 12 एससी और 28 एसटी उम्मीदवार बीजेपी के टिकट दिया। गौरतलब है कि गुजरात में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल कांग्रेस दोनों में टिकट को लेकर भारी बवाल चल रहा है। जिसके चलते आनंदीबेन को शयद टिकट नहीं दिया गया। या फिर भाजपा की नई रणनीति है,ये देखने वाली बात  है। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...