Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर में पुलिया से टकराई कार में लगी भीषण आग, 5 लोग जिंदा जले
Bulandshahr Road Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में पांच लोग जिंदा जल गए। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ये हादसा जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव जानीपुर के पास उस वक्त हुआ जब एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया से टकरा गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए।
Bulandshahr Road Accident: कार बनी आग का गोला
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। दरअसल कार सवार छह लोग बदायूं जिले के थाना सहसवान क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होकर दिल्ली के मालवीय नगर जा रहे थे। बताया जा रहा रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण कार पुलिया से टकराकर पलट गई। जिसके बाद कार में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की पूरा परिवार जिंदा जल गया।
सूचना मिलते ही जहांगीराबाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार सवार पांच लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी। हादसे में एकमात्र जीवित बची 28 वर्षीय गुलनाज को गंभीर हालत में बाहर निकालकर जहांगीराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया।
इलाके में छाया मातम
फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने दुर्घटना का मुख्य कारण चालक की लापरवाही माना है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन आग की भयावहता के कारण कोई मदद नहीं कर सका। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)