इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 पर सिमटी, अश्विन को मिले 6 विकेट…

भारत को पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए बनाने होगें 420 रन...

0 140

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शनदार गेंदबाजी करते हुई की 6 विकेट लेने में सफल रहे. जिसकी बदौलत इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 रन पर सिमट गई. इसी के साथ ही भारत को पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए 420 रनों का लक्ष्य मिला है.

ये भी पढ़ें..उत्तराखंड में आई आपदा में श्रावस्ती के पांच मजदूर लापता

अश्वीन ने पहली ही गेंद पर लिया विकेट

बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर अश्विन ने विकेट चटकाया. दूसरी पारी में गेंदबाजी का आगाज करने वाले अश्विन ने तेजी से टर्न और उछाल लेती पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्स को पहली स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया.

लंच के बाद अश्विन ने फिर से अच्छी गेंदबाजी करते हुए डोमनिक सिबली को शॉट लेग पर पुजारा के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई, सिबली केवल 16 रन ही बना सके.

इशांत शर्मा ने पूरे किए 300 विकेट

सिबली के आउट होने के बाद रूट क्रीज पर आए. वहीं इस मैच में इशांत शर्मा ने अपने करियर में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं.

बता दें कि इंग्लैंड के पहली पारी के 578 रन के जवाब में भारत 95.5 ओवर में 337 रन पर ही सिमट गया लेकिन जो रूट की टीम ने मेजबान टीम को फालोआन नहीं देने का फैसला किया.

Related News
1 of 307

सुंदर 85 रन बनाकर नाबाद रहे

भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर 85 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कल ऋषभ पंत ने 91 और चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन की पारी खेली थी।.

इंग्लैंड की ओर से डॉम बेस सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 77 रन देकर चार विकेट चटकाए। जेम्स एंडरसन (46 रन पर दो विकेट), जोफ्रा आर्चर (75 रन पर दो विकेट) और जैक लीच (105 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए.

खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट खोकर 39 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा 12 बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...