वेटरों से खाना लाने में हुयी देरी, दबंगों ने रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़ व फायरिंग

0 17

जालौन–उरई के एक रेस्टोरेंट में वेटरों द्वारा खाना देरी से लाने पर दबंगो का उत्पात देखने को मिला। जहाँ दबंगों ने पहले तो रेस्टोरेंट के वेटरों के साथ गाली-गलौच की। जब इससे भी मन नहीं भरा तो दबंगों ने रेस्टोरेंट में तोड़-फोड़ की साथ ही रेस्टोरेंट के बाहर हवाई फायरिंग करते हुये फरार हो गये। 

सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। इस घटना की जानकारी रेस्टोरेंट मालिक ने कोतवाली में दी, जिस आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है साथ ही सीसीटीवी के आधार पर उन लड़कों की शिनाख्त में जुटी है।

Related News
1 of 779

मामला उरई कोतवाली के क्षेत्र के कालपी रोड स्थित न्यू सूर्या रेस्टोरेंट की है। जहां शनिवार की रात को तीन लड़के खाना खाने के लिये आये थे। तीनों लड़के शराब के नशे में धुत थे, जिन्होंने वहां मौजूद वेटरों से खाने का ऑर्डर लेने के लिये बोला। खाने का आर्डर लेने के बाद वेटरों को खाना लाने में देरी हो गयी। जिसके बाद असलाहों से लैस तीनों युवकों ने रेस्टोरेंट में हंगामा शुरू कर दिया और वेटरों को गाली देना शुरू कर दिया। जब वहां के मालिक ने युवकों की समझाने जा प्रयास किया तो उन युवकों ने तोड़-फोड़ शुरू कर दी जिससे रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गयी। इस घटना के बाद तीनों युवक असलाह लहराते हुये बाहर निकल गये ।

साथ ही जब तीनों बाइक से बैठकर जाने लगे तो एक नए दहशत फैलाने के लिये हवाई फायरिंग की। यह पूरी घटना वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद इसकी सूचना न्यू सूर्या रेस्टोरेंट के मालिक अतीक ने कोतवाली पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुये मामले की जांच शुरू कर दी साथ ही पुलिस सीसीटीवी के आधार पर हंगामा-तोड़फोड़ और फायरिंग करने वाले युवकों की शिनाख्त में जुटी है।

(रिपोर्ट – अनुज कौशिक, जालौन )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...