दुनिया में टिकटॉक का क्रेज, देखें कैसे अपराधी भी हथियार लिए बना रहे वीडियो…

0 51

महाराष्ट्र–महाराष्ट्र में इन दिनों टिकटॉक काफी चर्चा में बना है, हो भी क्यों न आज कल टिकटॉक पर अपराधी भी हथियार लिए अपने वीडियो शेयर कर रहे है। नागपुर और औरंगाबाद के बाद पुणे में तीन अपराधीपुलिस ने हिरासत में लिए है जिन्होंने तेज हथियार हाथोँ में लेकर टिकटॉक के गानों पर अपना वीडियो पोस्ट किया है। 

Related News
1 of 1,033

टिक टॉक पर एक शातिर बदमाश के पुलिस वैन से उतरने का वीडियो अपलोड करने का मामला ताजा ही है कि पुणे के पिंपरी चिंचवड़ स्थित रहाटनी में मराठी लावणी की धुन पर हाथ में घातक हथियार लेकर अपलोड किए गए एक और शातिर बदमाश के वीडियो ने खलबली मचा दी है। हालांकि यह वीडियो पिंपरी चिंचवड़ की वाकड़ पुलिस के सतर्क डीबी (डिटेक्शन ब्रांच) की पैनी नजर से बच नहीं पाया और उस शातिर बदमाश को चंद घंटों के भीतर दबोचकर सलाखों के पीछे कर दिया गया।

हाथ में घातक हथियार लेकर टिक टॉक पर वीडियो अपलोड करना जिस शातिर बदमाश को महंगा साबित हुआ है उसका नाम दीपक आबा दाखले  है। वह वाकड़ पुलिस के रिकॉर्ड पर दर्ज शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 326 के तहत मामला दर्ज है। अब वाकड़ पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। इस बारे में पुलिसकर्मी एनबी गेंगजे ने शिकायत दर्ज कराई है। वही आज फिर सांगवी पुलिस नर 2 आरोपियों के हथियार लिए वीडियो शेयर करने पर गिरफ्तार किया है। आगे की जांच में पुलिस जुटी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...