सिर्फ बुखार, खांसी ही नहीं, यह भी है Corona का संकेत !

0 1,651

लखनऊ–पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस (Corona ) के मरीजों की संख्या भारत में लगभग 5000 पहुंचने वाली है। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से देश लॉकडाउन (lockdown) है।

यह भी पढ़ें-जिला पंचायती राज विभाग ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी लाखों की धनराशि

कोरोना वायरस (Corona virus) की वजह से देश इन दिनों लॉकडाउन (lockdown) है। लखनऊ स्थित केजीएमयू अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड के इंचार्ज ने एक अहम जानकारी दी है। अब तक माना जाता था कि जिन लोगों को तेज बुखार, खांसी के साथ-साथ सांस लेने में दिक्कत (Corona Symptoms) है, वे लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं।

Related News
1 of 485

डॉक्टर डी हिमांशु के अनुसार कोरोना के कुछ मरीजों में कार्डियक से संबंधित लक्षण भी देखे गए हैं। यहां पर हमें इस बात का ध्यान रखना होता है कि हम कार्डियक पेशेंट्स को मिस न कर दें क्योंकि ये भी ठीक हो सकते हैं। यूएस वगैरह में देखा गया है कि कोरोना के मरीजों में हार्ट अटैक के लक्षण भी दिखने लगते हैं। इसकी गाइडलाइंस (Corona guidelines) को हम देख रहे हैं। इनमें बहुत ज्यादा बुखार, खांसी और सांस लेने की दिक्कत जैसे लक्षण साफ नहीं नजर आ रहे हैं। इंटरनैशनल गाइडलाइंस हैं कि इन मामलों का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़ें-‘(Fake) फर्जी खबर या संदेश का प्रसार करना दंडनीय अपराध’: गृह मंत्रालय

KGMU में आइसोलेशन वॉर्ड इंचार्ज डॉक्टर डी हिमांशु ने कहा, ‘न्यूयॉर्क, इटली से आए डेटा में देखा गया है कि कुछ प्रतिशत मरीजों में हार्ट की दिक्कतों के साथ भी कोरोना मरीज आ रहे हैं। उनकी पहचान बहुत जरूरी है। फेफड़ों के साथ जब हृदय की दिक्कतें होंगी तो ज्यादा सीरियस भी होगी। हमें अपने हेल्थ केयर वर्कर, जो मरीज को ट्रीट कर रहा है, उसे फुल प्रोटेक्शन देना है। इन मरीजों की जल्द से जल्द पहचान भी जरूरी है।’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...
busty ebony ts pounding studs asshole.anal sex

 

 

शहर  चुने 

Lucknow
अन्य शहर