लखनऊ: राजाजी पुरम में मिला कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, फैली दहशत

0 241

लखनऊ– तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजी पुरम में सोमवार को एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से आसपास के लोगो मे दहशत फैल गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजाजी पुरम (ई-ब्लॉक) सेक्टर 12 के रहने वाले बिजली विभाग के ठेकेदार (51 वर्षीय) अधेड़ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है।

यह भी पढ़ें-80 किलोमीटर कम हो जाएगी गोरखपुर से इलाहाबाद की दूरी

Related News
1 of 444

ठेकेदार के बेटे ने बताया कि उनके पिता 8 जून को अपने काम के सिलसिले में ग़ाज़ियाबाद गए थे उन्हें 15 जून तक वापस आना था लेकिन 9-जून को परिवार में एक महिला की मृत्यु हो जाने की वजह से वह 9-जून को ही लखनऊ वापस आ गए थे, उनकी तबीयत कुछ ठीक नही थी, 13- जून को पेट दर्द व बुखार की वजह से जब तबीयत ज़्यादा खराब होने लगी तो उन्हें ले कर लॉरी पहुँचे,अक्सर गैस या पेट दर्द की शिकायत होने पर उन्हें लॉरी ले जाते थे। उन्होंने आगे बताया कि इस बार लॉरी ले जाने पर डॉक्टरों द्वारा पहले कोविड-19 की जाँच कराने के लिए ट्रामा के इमरजेंसी भेजा गया जहाँ पर पिता जी का सैम्पल लेकर अगले दिन रिपोर्ट आने की बात कहकर घर जाने को कह दिया गया तो हम लोग उन्हें लेकर घर वापस लौट आए। अगले दिन 14 जून को रिपोर्ट आई तो उसमें पिता जी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है, उन्हें केजीएमयू के कोरोना वार्ड में एडमिट किया गया है।

कोरोना पॉजिटिव पाए गए ठेकेदार के परिवार में अन्य सदस्यों के सैम्पल जाँच के लिए भेजे गए है जिनकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी । खबर लिखे जाने तक स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा संक्रमित पाए गए व्यक्ति के परिवार वालों को क्वॉरेंटाइन करा गया है । जबकि स्थानीय पार्षद अजय दिक्षित द्वारा पॉजिटिव पाए गए अधेड़ के घर व आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...