Corona New Variant JN1: कोविड के नए वेरिएंट ने बजाई खतरे की घंटी, 24 घंटे में इतने मामले आए सामने

0 137

Corona New Variant JN1 नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 358 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 6 लोगों की इससे मौत हो गई है। कोरोना (Covid-19) के सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किये गये हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में 300 नए मामले सामने आए और इससे तीन मौतें हुई हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों में इजाफा हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के 358 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2669 हो गई है। जिन राज्यों में कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं, उनमें से ज्यादातर दक्षिणी राज्यों से आ रहे हैं। हालांकि, नए मामले अब उत्तर भारत के राज्यों में भी देखने को मिल रहे हैं। दिल्ली और गुजरात में 11-11, हरियाणा में एक, महाराष्ट्र में 10, तेलंगाना में 5, कर्नाटक में 13, तमिलनाडु में 12 मामले दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें..खड़गे होंगे INDIA गठबंधन के PM उम्मीदवार? ममता बनर्जी ने रखा प्रस्ताव, केजरीवाल ने किया समर्थन

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना के 614 मामले दर्ज किए गए थे, जो 21 मई के बाद सबसे ज्यादा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर आ गई हैं। कर्नाटक और चंडीगढ़ में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद राजस्थान में चिकित्सा विभाग को सतर्क रहने और एहतियात के तौर पर जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related News
1 of 1,034

देश में कोरोना की ताजा स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने भी समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने राज्यों से उचित सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया की योजना बनाने के लिए COVID​​-19 मामलों, लक्षणों और मामले की गंभीरता के उभरते सबूतों की निगरानी करने का आग्रह किया। साथ ही उभरती स्थिति से निपटने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...