Corona का खौफः हेल्थ वर्कर के लिए CMO ने जारी की एडवाइजरी

0 35

बलरामपुरः कोरोना (Corona) की जांच से संक्रमित के इलाज में दिन-रात जुटे चिकित्सकों और अस्पताल कर्मचारियों को भी खास सावधानी बरतने की जरूरत है। संक्रमित के इलाज और जांच के दौरान चिकित्सक के खुद इस Corona वायरस के जद में आने की बात सामने आ चुकी है। इसलिए वायरस की स्थिति को देखते हुए हेल्थ वर्कर भी खास सावधानी बरतें ताकि उसका संक्रमण उनके अपनों तक न पहुँचने पाए।

ये भी पढ़ें..आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बढ़ीं टोल की दरें, अब देना होगा इतना टैक्स..

दरअसल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. घनश्याम सिंह ने इस सम्बन्ध में सभी सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पतालों के कर्मचारियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं। निर्देशों में कहा गया है कि कोरोना वायरस  (Corona) से सावधान रहने की जहाँ आम लोगों को जरूरत है वहीं इससे संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे चिकित्सकों और अस्पताल कर्मचारियों को भी बडी ही सतर्कता बरतने की जरूरत है।

अस्पताल में कम से कम चीजें लेकर आए

कर्मचारी जैसे पर्स, पेन, बैग, बेल्ट, चाबी, मोबाइल चार्जर, लैपटाप, चेन आदि में से जो बहुत ही जरूरी हो, उसे ही लेकर आयें। वार्ड में भर्ती मरीजों को बेड पर ही रहने और किसी भी अन्य चीजों को छूने से मना करें। मरीजों के सिक्रीसंस को बायो मेडिकल बेस्ट मैनेजमेंट गाइड लाइन के आधार पर ही निस्तारित कराएं। फेस मास्क का सही तरह से प्रयोग करें और समय-समय पर बदलते रहें, सिर को भी सर्जन कैप से ढककर रखें।

research

डबल ग्लब्स पहनें और ग्लब्स बदलते समय प्रोटोकाल का पालन करें । इसके साथ ही वार्ड में चाय-नाश्ता कदापि न करें, उसके लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पीपीई) निकालकर अन्य सुरक्षित स्थान पर चाय-नाश्ता करें। इसके साथ ही अस्पताल के स्टैण्डर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का भी कड़ाई से पालन करें ।

Related News
1 of 18
अस्पताल से घर आने पर यह रखें ध्यान

बाहरी कमरे में ड्रेस उतारें और तुरंत ही गर्म पानी व डिटर्जेंट में भिगो दें । गर्म खाना और गर्म पानी का ही इस्तेमाल करें। इस्तेमाल किये गए बर्तनों को गर्म पानी से धुलें। मोबाइल चार्जर, रिमोट, स्विच को नियमित रूप से सेनेटाइज करना चाहिए। घर पर परिवार के सदस्यों से उचित दूरी बनाए रखें

अब तक 582 लिए जा चुके है सैम्पल

Lucknow

कोरोना वायरस (Corona) के नोडल व एसीएमओ डा. ए.के. सिंघल ने बताया कि जिले में अब तक 582 व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए भेजे गये जिसमें से 510 नमूने निगेटिव व 1 पाॅजिटिव केस पाया गया है। 25 नमूने मंगलवार को लिये गये हैं। जांच की शुरूवात में 12 जांच के नमूनों (इनडिटर्मिनेट) में ये डिसाइड नहीं हो पाया था कि ये कोरोना निगेटिव है कि पाॅजिटिव।

72 नमूनों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। गोण्डा के एल 1 हास्पिटल में भर्ती मरीज की प्रथम व द्वितीय सैम्पल जांच के लिए भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि युवक कोरोना निगेटिव हुआ या नहीं।

ये भी पढ़ें..लॉकडाउन में परिवार से बिछड़े बंदर को खाकी का सहारा

(रिपोर्ट- सुजीत कुमार, बलरामपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...