कॉमेडियन भारती सिंह ने खोले दिल के राज बताया, बनना चाहती थी…

0 11

मनोरंजन डेस्क– कॉमेडियन भारती सिंह आज किसी को भला कौन नही जानता। दर्शकों को हसाना शायद सबसे मुश्किल काम है। लेकिन शायद आपको पता नही होगा की कॉमेडियन बनने से पहले भारती क्या बनना चाहती थी।

Related News
1 of 278

कॉमेडियन भारती सिंह का कहना है कि वो डांसर बनने की इच्छा रखती हैं। शो ‘डांस दीवाने’ के लिए हाल ही में उन्होंने एक एपिसोड शूट किया। इसमें वो एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ जज की कुर्सी पर बैठ कंटेस्टेंट्स को जज करती हुई दिखाई देंगी। 

भारती ने कहा, ‘मैं सच में अपनी जिंदगी में एक डांसर बनना चाहता थी। डांस हमेशा मेरा जुनून रहा है। ऐसे शो को देखना बहुत अच्छा लगता है जहां अलग-अलग उम्र के सभी लोग अपने जुनून को दिखाने के लिए इस मंच पर आ रहे हैं। मैं उनके इस उत्साह और ऊर्जा की तारीफ करती हूं जो मुझे यहां देखने के लिए मिली।’

वे कहती हैं कि लोगों को हंसाना शायद मेरी किस्मत में लिखा था लेकिन डांसर बनना मेरी पहली इच्छा थी। तब ना सही अब सही मैं आज भी डांसर बनने की तमन्ना पाले हुए हूं। और मैंने कई मंचों पर डांस किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...