सीएम योगी ने यूपी विधानसभा के मुख्य द्वार का किया उद्घाटन
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (UP assembly budget session) से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सोमवार को विधान भवन के मुख्य द्वार का उद्घाटन किया। साथ ही विधानसभा परिसर में विभिन्न भित्ति चित्रों का भी अनावरण किया गया।
भित्ति चित्रों में ऐतिहासिक घटनाओं को दर्शाया गया
विधानसभा को हाईटेक और अधिक कलात्मक बनाने के लिए यह कार्य पूरा किया गया है। नवनिर्मित भित्ति चित्रों में भारत की ऐतिहासिक घटनाओं और राजनीतिक व्यवस्था को दर्शाया गया है। इनमें गीता के विभिन्न प्रसंगों को भी दर्शाया गया है, जिससे विधानसभा भवन और अधिक भव्य और आकर्षक दिखने लगा है। पहले यहां लकड़ी का गेट हुआ करता था, जिसकी जगह अब अत्याधुनिक और नक्काशीदार स्टील का मजबूत गेट लगा दिया गया है।
विधानसभा के सौंदर्यीकरण पर चल रहा काम
विधानसभा के सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण के लिए लगातार काम किया जा रहा है। विधानसभा को तकनीकी रूप से उन्नत बनाने के साथ-साथ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ मौजूद रहीं। कार्यक्रम के बाद सर्वदलीय बैठक भी हुई, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया।
18 फरवरी से शुरू हो रहा बजट सत्र
बता दें कि यूपी विधानसभा का बजट सत्र (UP assembly budget session) 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने का अनुरोध किया। सीएम योगी ने विपक्षी दलों के नेताओं से सदन में जनहित के मुद्दे उठाने और स्वस्थ चर्चा कर प्रदेश में विकास को गति देने में सरकार का सहयोग करने को कहा।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)