जन्मदिन स्पेशल: आशा भोंसले की कुछ दिलचस्प बातें.

0 29

मनोरंजन डेस्क — ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर रहमान के साथ ‘रॉकस्टार’, ‘हाईवे’ और ‘तमाशा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने कहा कि वह मानते हैं कि दिग्गज संगीतकार की जिंदगी पर एक बायोपिक बननी चाहिए लेकिन अभी इसके लिए सही वक्त नहीं है.इम्तियाज गुरुवार को ‘वन हार्ट : ए.आर रहमान कॉन्सर्ट फिल्म’ के प्रीमियर के लिए मौजूद थे.

महज 13 साल की उम्र से गीत गाने वाली शुरो की सरताज आशा भोंसले आज 83 साल की हो गई है। 20 भाषाओं में 12000 से भी ज्यादा गीत गा चुकी आशा भोंसले से जुड़ी कई बातें चौंकाती हैं।

बेहद मीठी और जादुई आवाज की मलिका आशा भोंसले का जन्म 8 सितंबर 1933 को हुआ था। वह उन गीती को रुमानी बना चुकी हैं जो आज भी आपकी जुबान पर भी हैं। आशा के गीत आप हमेशा गुनगुनाते रहते हैं। आशा ने बॉलीवुड के बैकग्राउंड सिगिंग को नई ऊंचाई दी। उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं जो बेहद मशहूर हैं।आशा भोंसले 83 साल की होकर भी आज भी बेहद सक्रिय हैं लेकनि बहुत सी ऐसी बातें हैं जो शायद ही आप जानते हों…

बता दें कि आशा भोंसले को बॉलीवुड में कई नामों से जाना जाता है। आशा भोंसले, आशा ताई, आशा जी, ऐसे कई सारे नाम हैं जो प्यार से उन्हें दिए गए हैं। लता मंगेशकर के होते हुए सभी के लिए उन्हें स्वीकारना मुश्किल था फिर भी आशा भोसले ने बड़ी मेहनत से अपने कॅरियर को संभाला। बॉलीवुड में लता मंगेशकर के होते हुए भी आशा भोंसले ने भी वहीं मुकाम पाया है जो उनकी बहन ने पाया था। कई मौको पर वह कहती दिखीं कि मुझे वह सम्मान नहीं मिला जो लता को दिया गया।  1953 की फिल्म ‘परिणीता’ से अपने गाने की शुरुआत करने वाली भोंसले, ‘इन आंखों की मस्ती के’, ‘दिल चीज क्या है’ को गाकर बता दिया कि‍ वह एक गजब की वर्सेटाईल सिंगर हैं। इन गीतो को हमेशा से भूल पाना नामुकिन है। 

अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर आशा ने अपने ही सेक्रेटरी से गणपत राव भोंसले से शादी कर ली थी। वह 16 साल की थी और राव 31 के। ये मिसमैच था। शादी के कुछ समय बाद ससुराल वालों और पति से तंग आकर उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। उनके तीन बच्चें भी हुए हेमंत, वर्षा और आनंद भोंसले।उसेके बाद अपने से 6 साल छोटे आर डी वर्मन से शादी की।हिंदी सिनेमा और संगीत में अभूतपूर्व योगदान के लिए आशा भोंसले को 8 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड , 2 बार नेशनल अवॉर्ड, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।

Related News
1 of 281

इस दौरान जब इम्तियाज से पूछा गया कि क्या रहमान पर बायोपिक बननी चाहिए तो उन्होंने कहा, “बिलकुल, मुझे लगता है कि रहमान सर पर बायोपिक बननी चाहिए लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन पर फिल्म बनाने का यह सही समय है.”उन्होंने कहा, “इस पर कोई शोध शुरू कर सकता है लेकिन यह बाद में ही बनाई जानी चाहिए. वह बहुत युवा हैं और वह अब तक अपने करियर के मध्य बिंदू तक भी नहीं पहुंचे हैं.बता दें कि रहमान को संगीत की दुनिया में 25 साल पूरे हो चुके हैं.

जब हैरी मेट सेजल पर मिली-जुली प्रतिक्रिया के बाद अब उनकी भविष्य की योजना क्या है, तो इस पर इम्तियाज ने कहा, “मैं नई कहानियां लिख रहा हूं. मैं यह ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं कि क्या अच्छा है, क्यूंकि हमेशा की तरह मैं उन्हीं पटकथाओं को चुनता हूं जिनके साथ मैं न्याय कर पाऊं.

 ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर रहमान के साथ ‘रॉकस्टार’, ‘हाईवे’ और ‘तमाशा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने कहा कि वह मानते हैं कि दिग्गज संगीतकार की जिंदगी पर एक बायोपिक बननी चाहिए लेकिन अभी इसके लिए सही वक्त नहीं है.इम्तियाज गुरुवार को ‘वन हार्ट : ए.आर रहमान कॉन्सर्ट फिल्म’ के प्रीमियर के लिए मौजूद थे.

 

इस दौरान जब इम्तियाज से पूछा गया कि क्या रहमान पर बायोपिक बननी चाहिए तो उन्होंने कहा, “बिलकुल, मुझे लगता है कि रहमान सर पर बायोपिक बननी चाहिए लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन पर फिल्म बनाने का यह सही समय है.”उन्होंने कहा, “इस पर कोई शोध शुरू कर सकता है लेकिन यह बाद में ही बनाई जानी चाहिए. वह बहुत युवा हैं और वह अब तक अपने करियर के मध्य बिंदू तक भी नहीं पहुंचे हैं.बता दें कि रहमान को संगीत की दुनिया में 25 साल पूरे हो चुके हैं.

 

जब हैरी मेट सेजल पर मिली-जुली प्रतिक्रिया के बाद अब उनकी भविष्य की योजना क्या है, तो इस पर इम्तियाज ने कहा, “मैं नई कहानियां लिख रहा हूं. मैं यह ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं कि क्या अच्छा है, क्यूंकि हमेशा की तरह मैं उन्हीं पटकथाओं को चुनता हूं जिनके साथ मैं न्याय कर पाऊं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...