बाबा रामदेव ने BSNL के साथ मिलकर लॉन्च किया सिम, इंश्योरेंस की भी है सुविधा…

0 22

न्यूज डेस्क– पतंजलि योग गुरु बाबा रामदेव का मशहूर ब्रैंड अब टेलीकॉम सेक्टर में भी एंट्री करने जा रहा है। पतंजलि ने बीएसएनएल के साथ पार्टनरशिप कर ली है। एक इवेंट के दौरान बाबा रामदेव ने बीएसएनएल नेटवर्क पर स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड्स की घोषणा की है। 

फिलहाल ये सिम कार्ड केवल पतंजलि के कर्मचारियों को ही उपलब्ध कराया जाएगा। बाद में इसका विस्तार कर सिम कार्ड सभी ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा। इस सिम कार्ड के लिए ग्राहकों को 144 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। इसमें ग्राहकों को 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

Related News
1 of 1,032

साथ ही डेटा और कॉलिंग की सुविधा के साथ ग्राहकों को 100 SMS भी मिलेगा। इसके अलावा इस सिम कार्ड के जरिए ग्राहकों को पतंजलि प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

इन सबके अलावा इस सिम का उपयोग करने वाले यूजर्स को 2.5 लाख रुपये तक का मेडिकल इंश्योरेंस और 5 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा। सिम की लॉन्चिंग के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा, ‘बीएसएनएल एक स्वदेशी नेटवर्क है और पतंजलि और बीएसएनएल का लक्ष्य देश की सेवा करना है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘कंपनी का लक्ष्य चैरिटी करना है। हमारा नेटवर्क ना सिर्फ सस्ता डेटा और कॉल पैकेज देगा, बल्कि लोगों कोहेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी देगा।’ साथ ही बाबा की ओर से ये भी साफ किया गया कि इंश्योरेंस सिर्फ रोड एक्सीडेंट होने पर ही कवर किया जाएगा। बहरहाल, पतंजलि के कर्मचारी सिर्फ अपना आईडी कार्ड दिखाकर इस सिम को खरीद सकते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...