PM मोदी की हत्या की साजिश करने वाला शख्स गिरफ्तार, पहले भी हो चुकी है जेल

0 17

न्यूज डेस्क– कोयंबटूर पुलिस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 1998 कोयंबटूर ब्लास्ट केस में दोषी रहे मोहम्मद रफीक को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मोहम्मद रफीक पर तमिलनाडू के एक बिजनेस मैन के साथ टेलिफोन पर बातचीत में पीएम मोदी को मारने की साजिश रचने का आरोप है। कोयंबटूर पुलिस ने ऐसे वक्त में रफीक को गिरफ्तार किया है, जब एक टेलीफ़ोनिक बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Related News
1 of 1,032

इस ऑडियो में कथित तौर पर सुना जा सकता है कि वह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की योजना बना रहा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की हत्या की साजिश रचने वाले ऑडियो वायरल होने के बाद उन्होंने 1998 ब्लास्ट केस में अपनी सजा काट चुके मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार किया है। बता दें 1998 कोयंबटूर ब्लास्ट केस में रफीक दोषी है और उसने अपनी सजा भी पूरी कर ली है।

पुलिस ने कहा कि बातचीत मुख्यरूप से गाड़ियों के लिए पैसों से संबधित था। मगर अचानक ब्लास्ट मामले में दोषी रहे शख्स को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘हमने पीएम मोदी को खत्म करने की योजना बना ली है। जब 1998 में लाल कृष्ण आडवाणी कोयंबटूर शहर की यात्रा पर थे, तब हमने ही बम फिट किया था।’ 

गौरतलब है कि 1998 में कोयंबटूर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। जिसमें करीब 58 लोगों की मौत हुई थी और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ था। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...