हाईटेंशन लाइन पर चढ़े संविदा कर्मियों ने कटा हंगामा, ये थी वजह

यूपी के हाथरस जिले के क़स्बा सिकंदराराऊ में तीन माह से वेतन न मिलने और काम पर से हटाए जाने से नाराज विधुत विभाग के तीन संविदाकर्मी लाइनमैन पंत चौराहे पर हाईटेंशन लाइन (high-tension line) पर चढ़ गए। इससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। ये लोग तीन माह का बकाया मानदेय दिलाने और काम पर बापस लिए जाने की मांग कर रहे थे।

high-tension line चढ़ें लोगों की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी वहां आये। अधिकारीयों ने इन्हें दो दिन में मानदेय का भुगतान कराने का आश्वाशन दिया। आश्वाशन पर ये तीनों नीचे उतर आये। एसडीएम ने बताया है कि इनके प्रति पूरी सहानुभूति रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें..शराब की दुकानों पर लगी हेलमेट और जूतों की लाइन

ये भी पढें..मालगाड़ी ने 16 मजदूरों को रौंदा, हादसे के बाद ऐसा था खौफनाक दृश्य

(रिपोर्ट- सूरज मौर्या, हाथरस)

Contract workershathrashigh-tension line
Comments (0)
Add Comment