कड़े मुकाबले में अर्जेंटीना से हारी भारत की बेटियां, अब कांस्य के लिए ब्रिटेन से होगी भिडंत

टोक्यो ओलंपिक में पुरुष हॉकी टीम के बाद भारत की महिला टीम का भी फाइनल में पहुंचने का सपना अधूरा रह गया। उसे दूसरे सेमीफाइनल में विश्व की दूसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारतीय टीम ने अपने से मजबूत टीम को कड़ी टक्कर दी और आखिरी सेकेंड तक लड़ती रही लेकिन अंत में बाजी अर्जेंटीना ने मार ली।

ये भी पढ़ें..PAK सीमा के पास सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत तीन अधिकारी लापता

भारतीय महिला टीम ने मैच में पहले क्वार्टर के दूसरे ही मिनट में गोल कर बढ़त ले ली थी, लेकिन इसके बाद अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर में वापसी करते हुए स्कोर को बराबर किया। अर्जेंटीना की कप्तान मारिया ने टीम की तरफ से दोनों गोल किए। वहीं भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने इकलौता गोल किया।

अभी भी कांस्य पदक जीतने का मौका

सेमीफाइनल में हार के बाजवूद भारतीय महिला हॉकी टीम के पास पदक जीतने का मौका अभी बरकरार है। अब उसे छह अगस्त को ग्रेट ब्रिटेन से प्लेऑफ (कांस्य पदक मैच) में भिड़ना है, जहां जीतने पर वह ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर सकती है।

उधर, भारतीय पहलवान रवि दहिया पुरुषों के 57 केजी में गोल्ड मेडल की उम्मीद जगाए हुए हैं। हालांकि एक और रेसलर दीपक पूनिया के सेमीफाइनल में हारने से निराशा भी हाथ लगी। जबकि महिला बॉक्सिंग में भारत की लवलीना ने ब्रॉन्ज मेडल पर आज अपना पंच जड़ा । जबकि दिन का आगाज जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के फाइनल में जगह बनाने के साथ हुआ था।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Indian Women hockeyLovlina Borgohainneeraj chopraTokyo Olympic 2020Tokyo Olympicsटोक्यो ओलंपिक
Comments (0)
Add Comment