Lok Sabha Election 2024: त्रिपुरा-मणिपुर और बंगाल बंपर वोटिंग, यूपी में सबसे कम मतदान

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर शुक्रवार सुबह 07 बजे से मतदान जारी है। वोटिंग को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह सात बजे से ही मतदाता वोट डालने के लिए घरों से निकल रहे हैं। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई है। शाम 5 बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा वोटिंग त्रिपुरा और मणिपुर 76 प्रतिशत से ज्यादा हुई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में करीब 72 प्रतिशत मदतान हो चुका है। जबकि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार मे सबसे कम 53% के आसपास मतदान हुआ। यूपी में पांच बजे तक सिर्फ 52.64 % ही मतदान हुआ है।

Phase 2 Voting : 5 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान

मणिपुर 76.06

त्रिपुरा 76.23

पश्चिम बंगाल 71.84

असम 70.66

कर्नाटक 63.90

राजस्थान 59.19

केरल 63.90

बिहार 53.03

छत्तीसगढ़ 67.22

मध्य प्रदेश 54.58

महाराष्ट्र 53.51

उत्तर प्रदेश 52.64

जम्मू और कश्मीर 67.22

ये भी पढ़ें..Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव ने कन्नौज से क्यों किया नामांकन ? अपर्णा ने बताया ये कारण

13 राज्यों की इन सीटों पर हो रही वोटिंग 

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 13 राज्यों के मतदाता 88 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में जिन 88 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से बीजेपी के पास 52 और कांग्रेस के पास 22 सीटें हैं। आज दूसरे चरण में जिन 13 राज्यों में वोटिंग हो रही है, उनमें केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की 8-8, एमपी की 6, असम-बिहार की 5-5 सीटें शामिल हैं। छत्तीसगढ़ और बंगाल में 3-3 सीटों और मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर वोटिंग हो रही है।

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

दूसरे चरण में बीजेपी की हेमा मालिनी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजीव चंद्रशेखर, अरुण गोविल, कांग्रेस के राहुल गांधी, भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर समेत कई राजनीतिक दिग्गजों का चुनावी भविष्य दांव पर है। कुल 16 करोड़ मतदाताओं के लिए 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

lok sabha chunav 2024Lok Sabha Chunav 2024 VotingLok Sabha Chunav Voting 2024Lok Sabha Election 2024 VotingLok Sabha Election Voting 2024loksabha chunav 2024