T20 World Cup अगर जीतना चाहते हैं तो…सिद्धू ने कोच राहुल द्रविड़ को बताया गुरुमंत्र…

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को टी20 विश्व कप चैंपियन बनने का गुरुमंत्र दिया है। जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इसके मैच वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। टी20 विश्व कप की शुरुआत अमेरिका और कनाडा के बीच मैच से होगी। पहला मैच 1 जून को खेला जाएगा।

बता दें कि सिद्धू ने हाल ही में कमेंट्री बॉक्स में वापसी की है। वह आईपीएल में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। एक एक्सपर्ट के तौर पर सिद्धू का कहना है कि भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में 5 स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि कैसे भारतीय टीम 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर सकती है।

 

सिद्धू ने कहा, ‘मेरे पास राहुल द्रविड़ के लिए एक सरल संदेश है। अगर आपको यह टूर्नामेंट जीतना है तो आपको ऐसे विशेषज्ञ गेंदबाजों की जरूरत है जो 5 विकेट ले सकें। आपके पास 3 स्पिनर हैं। रवि बिश्नोई हैं। आपके पास कुलदीप यादव हैं। वहीं रवींद्र जड़ेजा हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में नंबर वन हैं।

टीम इंडिया 5 जून को अभियान की करेगा शुरुआत

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। वेस्टइंडीज की धीमी पिचों पर स्पिनर कारगर साबित होंगे। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कुलदीप दिल्ली कैपिटल्स के लिए और चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में खेल रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘आप कुलदीप या बिश्नोई को लेकर आइए। कुलदीप को मौका दीजिए। 2 स्पिनर हो गए। और अगर विकेट स्पिन के अनुकूल हो तो तीन हो जाते हैं। और 3 तेज गेंदबाज चाहिए।

27 या 28 तारीख को दिल्ली में होगी बैठक

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई चयनकर्ता इस हफ्ते बैठक कर सकते हैं। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाला चयनकर्ताओं का पैनल 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह लगभग तय है कि कुलदीप और जड़ेजा का चयन होगा जबकि पेस अटैक में बुमराह, अर्शदीप और सिराज को मौका मिल सकता है। छठे गेंदबाजी विकल्प के लिए अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और आवेश खान हैं।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Axar Patelicc t20 world cupkuldeep yadavNavjot Singh Sidhunavjot singh sidhu on rahul dravidRahul DravidRavi Bishnoit20 world cup