टीम इंडिया ने पारी व 25 रन से जीता चौथा टेस्‍ट , सीरीज पर किया कब्जा…

भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट मैच पारी और 25 रन से अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है. आखिरी टेस्ट में मिली जीत के साथ ही इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गया है. वहीं फाइनल में इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड के साथ होगी….

ये भी पढ़ें..पोस्टमॉर्टम से ठीक पहले अचानक ‘जिंदा’ हो गया मुर्दा, डॉक्टरों के भी खड़े हो गए रोंगटे…

एक बार फिर इंग्लैंड की टीम तीन दिन में ही घुटने टेक दिए. इंग्लैंड ने इस टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इंग्लैंड पहली पारी में 205 रन बनाने में कामयाब रहा था. इंग्लैंड के लिए लॉरेंस शानदार पारी खेल रहे हैं. जिस पिच पर इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज आते ही पवेलियन वापस लौट जा रहे हैं वहां लॉरेंस ने फिफ्टी जड़ी है.

पिछली पारी में भी लॉरेंस ने 45 रन बनाए थे. लॉरेंस इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाजों की तुलना में स्पिनर्स को टारगेट करने के इरादे से मैदान पर उतरते हैं. इंग्लैंड अब पारी की हार बचाने से 27 रन दूर है.

सुन्दर को नहीं मिला साथ, शतक से चुके

लेकिन इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 365 रन बनाए और 160 रन की बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड दूसरी पारी में 135 रन पर ही ऑलआउट हो गया. अक्षर पटेल ने इस मैच में 9 और अश्विन ने 8 विकेट लिए. भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने शतक लगाया. जबकि सुन्दर शानदार 96 रनों की पारी खेली और नाबाद लौटे. सुन्दर दूसरी तरफ खड़े ही रह गए.

इंग्लैंड ने पहला मैच 227 रनों से जीता था

बता दें कि इंग्लैंड ने इस सीरीज में 227 रन से पहला मुकाबला जीतकर शानदार आगाज किया था. लेकिन दूसरे टेस्ट में इंडिया ने 317 रन से इंग्लैंड को हराकर वापसी की. इसके बाद इंडिया ने दूसरा टेस्ट दो दिन में ही 10 विकेट से जीत लिया. इंडिया आखिरी टेस्ट तीन दिन में पारी और 25 रन से जीतने में कामयाब रहा.

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

cricketcricket scorecricket streamingind vs engind vs eng 4th test live scoreind vs eng 4th test live streamingind vs eng live scoreind vs eng test live scoreIndia Vs Englandindia vs England live scoreindia vs england test live scorelive cricketlive cricket onlineLive Cricket Scorelive cricket streamingटेस्‍ट मैच
Comments (0)
Add Comment